रायपुर

पांच मांगे पूरी न हुई तो वन विभाग के दैवेभो कर्मी करेंगे आंदोलन
17-Jan-2024 2:36 PM
पांच मांगे पूरी न हुई तो वन विभाग के दैवेभो कर्मी करेंगे आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जनवरी।
वन विभाग के दैवेभो कर्मचारियों ने रायपुर वन मंडल में कार्यरत दैवेभो कर्मचारियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सीसीएफ, सीसीएफ वन्य प्राणी उदंती और डीएफओ जंगल सफारी को ग्यापन सौंपा हैं। इसमें उन्होंने तीनों ही दफ्तरों में पांच वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को हटाने की मांग की है। 

बताया गया है कि पूर्व मंत्री के कहने पर इन्हें नियुक्त किया गया था। वर्ष 01.01.2018 से रायपुर वन मंडल के अंतर्गत कार्यरत दैनिक वेतन भोगी दैनिक श्रमिक/कार्यालय सहायक/वाहन चालक/डाटा एन्टी आपरेटर / कम्प्युटर आपरेटरों कुल 750 से अधिक  लोगों को  अनावश्यक रुप से कार्य में रखा गया और  वेतन भुगतान किया जा रहा है। इन्हें सेवानिवृत्त अधिकारी / कर्मचारियों के बंगले में सुरक्षा श्रमिक / वाहन चालक/कुक के रूप में कार्य लेकर  भुगतान विभाग से हो रहा है जिसके कारण बजट का आभाव हो रहा है इसलिये कार्य से पृथक किया जाना अति आवश्यक है। 

इन सभी कर्मियों को माह के प्रथम सप्ताह के 5 तारीख तक वेतन भुगतान किया जाए?। दैवेभो / दैनिक श्रमिक / कार्यालय सहायक / ड्राइवर/ कम्प्युटर आपरेटर लोंगों को जिसें श्रमायुक्त दर से वेतन भुगतान किया जा रहा है उन सभी लोंगों को 4000 रुपया प्रतिमाह श्रम सम्मान राशि का भुगतान किया जाए। कई येसे दैनिक अगिक है जिन्हें श्रमायुक्त दर से वेतन भुगतान हो रहा है किन्तु 4000 रुपया श्रम सम्मान राशि नही दी जा रही है। विभाग में संविदा नियुक्त सेवानिवृत्त अधिकारी / कर्मचारियों की सेवाएं बंद कर तत्काल हटाया जाए ।

इन कर्मियों ने जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news