रायपुर

मैराथन मेटेंनेंस शुरू.....
17-Jan-2024 2:37 PM
मैराथन मेटेंनेंस शुरू.....

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’

रायपुर, 17 जनवरी। तेलीबांधा एक्सप्रेस-वे ब्रिज के निकट निगम ने मुख्य पाइप लाइन की मरम्मत शुरू कर दी है। जो करीब 11 घंटे चलेगी।  निगम के कर्मी जमीन के 8 फीट नीचे बने चेम्बर में यह मरम्मत कर रहे हैं। इसके लिए निगम ने बुधवार एक पाली जलापूर्ति को रोका है। कार्यपालन अभियंता फिल्टर प्लांट ने बताया कि शाम नौ पानी टंकियों से जलापूर्ति नहीं होगी। निगम मोवा सड्डू की ओर जाने वाली 700 एमएम व्यास की राईजिंग मेन तेलीबांधा चौक टनल क्रासिंग के अंदर लीकेज मरम्मत कर रहा है। इस कारण अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, कचना, आमासिवनी एवं जोरा जलागारों से  17 जनवरी  को सुबह जलप्रदाय होने के पश्चात् शाम को जलप्रदाय नहीं होगा।  18 जनवरी  को सुबह जलप्रदाय आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा।  शहर में स्थित अन्य जलागारो एवं पावर पंपो से जलप्रदाय यथावत रहेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news