रायपुर

सफाई में लापरवाही, सुलभ समेत 3 ठेकेदारों पर 30 हजार का जुर्माना
17-Jan-2024 6:29 PM
सफाई में लापरवाही, सुलभ समेत 3 ठेकेदारों पर 30 हजार का जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जनवरी। नगर निगम क्षेत्र में संचालित विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा संचालित अटारी, जरवाय और डुमरतालाब सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों में गंदगी, अव्यवस्थता और फीडबैक मशीन बंद पाए गए। जिसपर निगम ने अव्यवस्था को लेकर 30 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है।

जोन 8 के कमिश्नर अरूण ध्रुव ने बताया कि इन तीनों सार्वजनिक शौचालयों का रख-रखाव सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा किया जाता है। निरीक्षण के दौरान अटारी में बने सुलभ शौचालय में नल की टोटी टूटी पाई गई और सेनेटरी और फीडबैक मशीन बंद मिला।  इसी तरह जरवाय सुलभ और डुमरतालाब शौचालय में सफाई में भी लापरवाही देखते हुए 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया।

वीर सावरकर वार्ड में निरीक्षण के दौरान जगह-जगह गंदगी पाई गई और सफाई के लिए निर्धारित कर्मचारी संख्या में भी कम मिले, इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए सफाई ठेकेदार अनिल गेलारे 10 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया। सफाई ठेकेदार को कड़ा पत्र लिखकर सभी सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण देने तथा वार्ड में निर्धारित संख्या अनुरूप सफाई कर्मचारी तैनात करने के निर्देश जोन आयुक्त ने दिए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news