रायपुर

आस्था मंच से समान विचारधारा के अन्य धर्म गुरुओं को भी जोड़ा जाएगा
17-Jan-2024 6:30 PM
आस्था मंच से समान विचारधारा के अन्य धर्म गुरुओं को भी जोड़ा जाएगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जनवरी। राजधानी में सर्व आस्था मंच का क्रिसमस व नव वर्ष मिलन समारोह मरीन ड्राइव में हुआ। मुख्य अतिथि मंच के अध्यक्ष आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर थे। समारोह में सभी धर्म के प्रतिनिधियों ने एक-दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दीं।

सर्व आस्था मंच राजधानी में सभी धर्म व समाज के प्रतिनिधियों का समूह है जो सभी त्योहार आपस में मिल जुलकर मनाता है। देश की एकता व भाईचारे तथा सदभाव की भावना रखने वालों का सम्मान करता है। निस्वार्थ समाज सेवा से जुड़े अज्ञात लोगों को ढूंढकर उन्हे सम्मानित भी करता है। कार्यक्रम में फादर सेबेस्टिन पी., शफीक अहमद, एडवोकेट आदित्य झा, मनमोहन सैलानी, मोहम्मद सिराज, एडवोकेट फैसल रिजवी, सिस्टर लॉइसा, दिलेर सिंह खालसा, जॉन राजेश पॉल, सिस्टर जॉर्जिना, सिस्टर मर्सी आदि भी शामिल हुए।

 मंच ने तय किया है कि मंच से समान विचारधारा के धर्म गुरुओं व नागरिकों को जोड़ा जाएगा। देश तथा प्रदेश में मानवता के खिलाफ होने वाली घटनाओं पर संज्ञान लिया जाएगा। राज्य सदभाव, भाईचारे व एकता को मजबूत करने में सरकार को सहयोग व सुझाव दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news