रायपुर

रायगड़ा के पास तीसरी लाइन बन रही, ये ट्रेनें लेट, रद्द और बदले मार्ग से चलेंगी
18-Jan-2024 2:48 PM
रायगड़ा के पास तीसरी  लाइन बन रही, ये ट्रेनें लेट, रद्द और बदले मार्ग से चलेंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जनवरी। ईस्ट कोस्ट रेलवे के वॉल्टियर डिवीजन में सिंगापुर रोड -रायगड़ा स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन का कार्य  20  से 27 जनवरी तक होना है।  इसकारण कुछ गाडिय़ों को रद्द, रीशेड्यूल एवं परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

रद्द होने वाली गाडिय़ां

08527 रायपुर- विशाखापट्टनम स्पेशल पैसेंजर 20 से 28 तक रद्द।

  08528 विशाखापट्टनम -रायपुर स्पेशल पैसेंजर 19 से 27 जनवरी रद्द ।

 17481 बिलासपुर- तिरुपति द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस  20, 23 एवं 27 जनवरी,को रद्द ।

 17482  तिरुपति -बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस तिरुपति से  18, 21 एवं 25 जनवरी को रद्द।

रीशेड्यूलिंग होने वाली गाडिय़ां

 22848 एलटीटी - विशाखापट्टनम एक्सप्रेस  23 जनवरी को एलटीटी से 00.15 बजे के स्थान पर 02 घंटे रीशेड्यूल कर 02:15 बजे रवाना होगी।

 22847 विशाखापट्टनम-एलटीटी एक्सप्रेस  21 जनवरी को विशाखापट्टनम से 08: 20 बजे के स्थान पर 05 घंटे रीशेड्यूल कर 13:20 बजे रवाना होगी।

 18573 विशाखापट्टनम भगत की कोठी एक्सप्रेस  25 जनवरी  को विशाखापट्टनम से 08 घंटे रीशेड्यूल कर 5:20 बजे के स्थान पर 13:20 बजे रवाना होगी।

परिवर्तित मार्ग

12843 पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस  19, 20, 23, 25 एवं 26 जनवरी  को परिवर्तित मार्ग कुसुगल, केरेजांग एवं टिटलागढ़ होते हुए जाएगी।

 12844 अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस  20, 21, 22 एवं 25 जनवरी को टिटलागढ़, केरेजांग, कुसुगल होते हुए जाएगी।

 22973 गांधीधाम पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस   24 जनवरी को परिवर्तित मार्ग कुसुगल, केरेजांग एवं टिटलागढ़ होते हुए जाएगी।

 22974  पुरी- गांधीधाम एक्सप्रेस  20  एवं 27 जनवरी  को टिटलागढ़, केरेजांग, कुसुगल होते हुए जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news