दुर्ग

नवीनीकरण व अंतर राशि जमा नहीं करने वाले 43 टॉवर होंगे सील
02-Feb-2024 3:03 PM
नवीनीकरण व अंतर  राशि जमा नहीं करने वाले  43 टॉवर होंगे सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 2 फरवरी।
भिलाई निगम अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने कमर कस ली है। निगम में देय करो की राशि को पटाने में हिलहवाला करने वालों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। सम्पत्तिकर वसूली हेतु मुनादी करवाया जा रहा है। बड़े बकायादारों से सम्पर्क कर राजस्व अमला उन्हें नोटिस दे रहे ताकि समय में राशि जमा कर दे और कुर्की जैसे कार्रवाई से बचे।

इसी कड़ी में निगम क्षेत्र में संचालित मोबाइल टॉवर कम्पनी द्वारा अनुज्ञा शुल्क,नवनीकरण शुल्क तथा अनुज्ञा शुल्क के अंतर की राशि जमा नहीं किया जा रहा है। अब इनके विरूद्ध निगम प्रशासन सख्त कदम उठाते हुए मोबाइल टॉवर को सीलबंद करने की कार्रवाई करेगा। 

भिलाई निगम क्षेत्र में अलग-अलग नेटवर्क कंपनी के टॉवर है, इनमें 7 कंपनी के 43 टॉवर का राशि जमा नहीं हुआ है। निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता को टॉवर से बिजली काटने पत्र लिखा है। भिलाई में संचालित मोबाइल टॉवर के एजेंसी द्वारा निगम को देय  राशि  जमा नहीं किया जा रहा है, शुल्क जमा कराये जाने हेतु समय समय पर नोटिस / डिमांड प्रेषित किया गया है, किन्तु अद्यतन तक राशि जमा नहीं कराया गया है। अब निगम 15 ,16  एवं 19 फरवरी को मोबाइल टॉवर की बिजली कनेक्शन विच्छेदन करने सहित उक्त स्थल पर लगे टॉवरों को हटाने /सीलबंद करने की कार्रवाई की जाएगी और इस पर होने वाले व्यय राशि की वसूली उक्त कम्पनी से किया जाएगा।

भवन निर्माण अधिकारी हिमांशु देशमुख ने बताया कि भिलाई के 7 टॉवर कंपनी द्वारा निगम को देय  राशि का भुगतान नहीं किया गया है। निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ऐसे 43 टॉवर है, जिनका बकाया  राशि 83,86,856रू है। आयुक्त के निर्देशानुसार  बिजली कनेक्शन विच्छेदन सहित टॉवर स्थल को सीलबंद की कार्रवाई किया जाना है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news