दुर्ग

पीएम आवास के लिए प्राप्त व जमा हो रहे है आवेदन
03-Feb-2024 3:32 PM
पीएम आवास के लिए प्राप्त व  जमा हो रहे है आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 3 फरवरी।
किराए में निवासरत परिवारों को प्रधानमंत्री आवास पाने का सुनहरा मौका है। इसके लिए 1 फरवरी से निगम मुख्यालय में दस्तावेजों के साथ फॉर्म जमा होना प्रारंभ हो गया है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना के ‘‘मोर मकान -मोर आस’’ घटक अंतर्गत किरायेदारी में निवासरत परिवारों के लिये तृतीय चरण में सूर्या विहार के पीछे वार्ड क्र. 1 खम्हरिया, कृष्णा इंजी. कॉलेज के पीछे वार्ड क्र. 1 खम्हरिया, एनार स्टेट वार्ड क्र. 1 खम्हरिया, माईल स्टोन स्कूल के पीछे वार्ड क्र. 1 खम्हरिया सहित विभिन्न स्थानों पर निर्मित/निर्माणाधीन आवास आबंटन के लिये उपलब्ध है। योजना विभाग के प्रभारी विद्याधर देवांगन ने बताया कि आवास आबंटन के लिये निर्धारित प्रारूप में पंजीयन आवेदन पत्र कार्यालयीन दिवस में  1 फरवरी से प्रतिदिन शाम 4 बजे तक नगर पालिक निगम, भिलाई मुख्य कार्यालय के कक्ष क्रमांक 16 योजना शाखा (आवास आबंटन शाखा) के प्रधानमंत्री आवास योजना काउंटर से भिलाई निगम क्षेत्र का आधारकार्ड की छायाप्रति प्रस्तुत कर तथा 100/-का नगद भुगतान कर फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है । आवास आवंटन प्रक्रिया में तृतीय लिंग समुदाय, दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिको को प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिया जाएगा।

1 फरवरी से फॉर्म प्राप्त कर नागरिकगण सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ पूर्ण रूप से भर कर निर्धारित कक्ष क्रमांक 16 योजना शाखा के प्रधानमंत्री आवास योजना काउंटर में 29 फरवरी तक जमा कर सकते है । आवेदन फॉर्म के साथ जमा किए जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी व नियम शर्त मुख्य कार्यालय में चस्पा की गई है जिसका अवलोकन कार्यालय अवधि मे किया जा सकता है। इसके अलावा भिलाई निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 22 दिसंबर से 3 जनवरी तक आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर से प्राप्त किये आवेदन पत्रों को भी आवश्यक दस्तावेज के साथ उक्त निर्धारित तिथि में जमा किया जा सकता है।    

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news