दुर्ग

मनरेगा में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
03-Feb-2024 4:11 PM
मनरेगा में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

दुर्ग, 3 फरवरी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी  देवांगन ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए मनरेगा में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर नाराजगी जताते हुए उन्हें चेतावनी दी श्री देवांगन ने जिले में अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र चालू करने निर्देश दिए।

 कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में राज्य शासन की योजनाओं पर आधारित विकास कार्यो की प्रगति की जानकारी के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अश्वनी देवांगन ने जनपद पंचायत सीईओ द्वारा कराए गए निर्माण कार्यो की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने मनरेगा के निर्माण कार्यो में मजदूरों की संख्या की स्थिति की जानकारी लेते हुए मनरेगा कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दिए जाने की बात कही। सीईओ श्री देवांगन ने जनपद धमधा के 690, पाटन के 943 एवं जनपद दुर्ग में 1025 लंबित निर्माण कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करने कहा। जनपद पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत 13 आंगनबाड़ी, 9 नवीन ग्राम पंचायत भवन, 6 उचित मूल्य दुकान के निर्माण कार्य प्रगतिरत् है। उन्होंने राष्ट्रीय आजीविका मिशन स्व-सहायता समूहों के बैंक क्रेडिट लिंकेज की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ब्लाक दुर्ग के ग्राम महमरा, झोला, भोथली, मोहलाई, मासाभाट, सिलोदा, मालूद, ब्लाक धमधा मातिमपुर,  नवागांव (गों), टठिया कोकडी सहगांव खैरझिटी देउरकोना, रूहा, पेन्ड्री (रूहा) सुखरीखर्द रूहा परसदापार, परसदाखुर्द देवरझाल खेरधी सेमरिया बागडुमर ओखरा बोरसी सेग्रीगेशन वर्कशेड निर्माण कार्य को तत्काल पूर्ण करने निर्देशित किया।

 मनरेगा के तहत कम्पोस्ट पिट निर्माण, सेग्रीगेशन शेड के पास वर्मी कम्पोस्ट, सेग्रीगेशन शेड के पास नॉडेप, सामुदायिक नॉडेप, व्यक्तिगत नॉडेप प्रगति, असफल हैण्ड पम्प में रिचार्ज पिट, त्रिस्तरीय जल शुद्धिकरण इकाई की प्रगति एवं फिकल स्लज मैनेजमेंट अंतर्गत डी.पी.आर. स्वीकृत कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय किश्त पूर्ण हो चुके आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news