धमतरी

सुदूर वनांचल क्षेत्रों में हैं एकल विद्यालय
07-Feb-2024 3:22 PM
सुदूर वनांचल क्षेत्रों में हैं एकल विद्यालय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 7 फरवरी। विकासखंड नगरी में संचालित एकल विद्यालय संच समिति की बैठक गायत्री मंदिर परिसर, रानीगांव में हुई।

बैठक में नगरी संच का पुनर्गठन किया गया एवं आगामी कार्य योजना बनाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रयाग बिसेन- अध्यक्ष, आर पी साहू- उपाध्यक्ष, मोतीलाल दिवाकर- सचिव, महेन्द्र नेताम- कोषाध्यक्ष एवं ग्राम स्वराज योजना प्रभारी, दिनेश्वरी नेताम- महिला विभाग प्रभारी, विमलेश मिश्रा- प्राथमिक शिक्षा प्रभारी, सत्यवती नेताम-आरोग्य योजना प्रभारी, अरूण सार्वा- ग्रामोत्थान योजना प्रभारी, लखन साहू- संस्कार शिक्षा प्रभारी और खिवराज सिंह बैस युवा विभाग प्रभारी बनाया गया है। पूर्व अध्यक्ष रविशंकर दुबे को संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

नगरी संच प्रशिक्षक भोजलाल सोरी, राजीव साहू, प्रेमलता नागवंशी, नारदराम साहू, टेमन कश्यप, योगेश्वरी ध्रुव, विष्णु राम साहू, छबिलाल गुरूदत्त, सेवनकुमार निर्मलकर सदस्य बनाये गये हैं। महेन्द्र नेताम ने बताया कि सुदूर वनांचल क्षेत्रों में आज भी विद्यालय नहीं है, ऐसे विभिन्न ग्रामों में एकल विद्यालय संचालित हैं। एकल अभियान समिति के माध्यम से इनका संचालन होता है। इन विद्यालयों में पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने का काम किया जाता है।

 

 पंचमुखी शिक्षा मतलब प्राथमिक शिक्षा, जागरण, ग्राम स्वराज, आरोग्य शिक्षा एवं संस्कार शिक्षा के तहत बच्चों को शिक्षा दी जाती है। नगरी ब्लॉक में 19 एकल विद्यालय संचालित हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news