धमतरी

भारतीय जैन संघटन छत्तीसगढ़ की स्मारिका का विमोचन
08-Feb-2024 3:25 PM
भारतीय जैन संघटन छत्तीसगढ़  की स्मारिका का विमोचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 8 फरवरी।  भारतीय जैन संघटन छत्तीसगढ़ राज्य की स्मारिका प्रगतिधारा का विमोचन बीजेएस संस्थापक अध्यक्ष जीसी जैन, राष्ट्रीय सदस्य संजय सिंघी, पूर्व राज्य अध्यक्ष लोकेश कावडिय़ा,उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष गौतम चौरडिया, साधना दुग्गड, एमसी जैन, शोभा श्रीश्रीमाल, निर्मल बरडिया, प्रमोद लुणावत, संतोष सावा, सकल जैन श्रीसंघ के अभय भंसाली, नरेश वैदमुथा, संतोष गोलछा, गौतम, उत्तम गोलछा, सुरेश पाटनी की उपस्थिति में हुआ।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि 1985 में स्थापित, भारतीय जैन संगठन आपदा प्रतिक्रिया,सामाजिक विकास और शैक्षिक पहल के क्षेत्रों में राष्ट्रीय चिंताओं को संबोधित करने में सबसे आगे रहा है। बीजेएस एक गैर-राजनीतिक, गैर-लाभकारी, गैर-सरकारी संगठन है, जिसका राष्ट्रव्यापी प्रभाव सभी के लाभ के लिए काम कर रहा है। इसके पास जमीनी स्तर पर काम करने के साथ-साथ नीति-स्तरीय विचार प्रक्रियाओं और निर्णय लेने में योगदान देने का समृद्ध और बहुआयामी अनुभव है। बीजेएस ने अपनी कई परियोजनाओं को लागू करने के लिए केंद्र और कई राज्य सरकारों और गैर सरकारी संगठनों के साथ काम किया है।

इस मौके पर आलोक जैन, सायरबाई, डॉ. नीता कर्नावट, बसंत कटारिया, हंसराज कोठारी, शांतिलाल बरडिया, कन्हैया लाल बैद ,बीएल जैन, कोमलचंद चोपड़ा, विमल चोपड़ा, प्रकाशचंद चोपड़ा, नेमीचन्द भंसाली, पुखराज पारख, एसके. जैन, अशोक पगारीया, निर्मल बरडिया,प्रकाश साँखला, मानवेंद्र दफ़्तरी, प्रदीप साख़ला, चित्रांक, हर्ष, नमन लोढ़ा, दिव्या डाकलिया, सुशीला छाजेड, सुलोचना सराफ़, मनोज लुंकड़, विजय गंगवाल,।अमरेश जैन, लोकेश चंद्रकांत जैन, विजय मालू, कांतिलाल जैन, हरख जैन,लिलेश गोठी, शिल्पा नाहर, मंजु कोठारी, राजकुमार शाह, अभिलेख कटारिया आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन ममता जैन व  लोकेश जैन ने आभार प्रदर्शन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news