रायपुर

बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वालों पर कार्रवाई शुरू
10-Feb-2024 3:41 PM
बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वालों पर कार्रवाई शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 फरवरी।
बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के चलने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस ने  विशेष अभियान शुरू किया है।शहर से गुजरने वाले रिंग रोड 01 व 02 और नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गो में भी बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के वाहन चालक  प्रवेश नहीं कर पाएंगे ।पुलिस ने रायपुर के अधिकारी/कर्मचारी रिंग रोड नम्बर 01 व 02 में जगह जगह चेकिंग पाइंट लगाया है। जहां पहुंचते ही  ऐसे उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही करेगी।

इन इलाकों में हो रही कार्रवाई: चंदनडीह के पास यातायात थाना, सरोना ब्रिज के पास रिंग रोड-01, कुशालपुर टोल प्लाजा के पास रिंग रोड-01, टाटीबंध, कुशालपुर पुल के दोनों किनारे, हीरापुर चौक रिंग रोड-02 के पास, भाठागांव बस स्टैंड गेट-03 के पास, भाठागांव पुल दोनों तरफ, संतोषी नगर ब्रिज दोनों तरफ, पचपेड़ीनाका पुल के दोनों किनारे, न्यू राजेंद्र नगर पुल के दोनों किनारे, महावीर नगर चौक, एक्सप्रेसवे ब्रिज के नीचे रिंग रोड-01, महासमुंद बैरियर, श्री राम मंदिर तिराहा आदि। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news