रायपुर

बार-क्लब में गोली चली तो अब मालिक मैनेजर पर होगी एफआईआर
13-Feb-2024 8:17 PM
बार-क्लब में गोली चली तो अब मालिक मैनेजर पर होगी एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 फरवरी। हाइपर क्लब में शूट आउट के बाद पुलिस का अलर्ट अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। पुलिस  अधीक्षक  संतोष सिंह ने  सिविल लाईन कन्ट्रोल रूम  में शहर के विभिन्न होटल, ढ़ाबा, लॉज, कैफे, रेस्टोरेंट एवं बार संचालकों की बैठक ली। बैठक में एएसपी, शहर  लखन पटले,सीएसपी आजाद चौक  मयंक गुर्जर , सीएसपी सिविल लाईन  मनोज ध्रुव भी मौजूद रहे। 

एसपी ने  सबसे पहले  संचालकों को बार को समय से बंद करने, बार एवं क्लब के नियमों का सख्ती से पालन करने कहा । साथ ही उन्हें  किसी भी प्रकार का सूखे नशीली पदार्थो का उपयोग किसी भी संचालक की जानकारी में हो रहीं है तो ऐसे संचालकों के विरूद्ध सक्त कार्यवाही करने कहा गया।  पुलिस अधीक्षक मे  कहा कि किसी भी संस्थान में किसी प्रकार का हुडदंग होने पर संचालक की भी जवाबदारी तय की जाएगी। इसलिये पर्याप्त संख्या में बाउंसर व सुरक्षा गार्ड रखें। ताकि हुडदंग या अन्य परिस्थिति को आसानी से कंट्रोल किया जा सके।

 संस्थानों में किसी भी प्रकार की घटना को बढ़ावा देने वाली चीजें नहीं होनी चाहिये। बार के अंदर किसी भी प्रकार की अश्लील म्यूजिक का उपयोग नहीं होना चाहिये और ना ही कोई हुडदंग, क्योंकि वीडियो के माध्यम से लगातार ऐसी चीजे पुलिस के पास पहुंच रहीं है। बार में महिलाएं भी जाती है, ऐसे में  महिला बाउंसर/गार्ड भी रखें जाये।

एसपी ने कहा प्राय: देखा जा रहा है निर्धारित समय के बाद भी बाहर से शटर गिराकर अंदर से धंधे करते पाए  जाने पर  विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यदि कोई भी व्यक्ति लायसेंसी पिस्टल रखा है एवं शराब का नशे में है या सेवन कर रहा है तो इसी जानकारी वहां के स्टॉफ / प्रतिष्ठान के संचालक  इसकी सूचना पुलिस को दे।

ढाब मालिकों  को निर्देश

एसपी हाईवे के ढ़ाबा - रेस्टोंरेट के बाहर सर्विस रोड में वाहन पार्किंग न करा समुचित व्यवस्था करें।बाहर वाहनों में बैठाकर लोगों को शराब पिलाने वाले  ढ़ाबा संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही होगी। ढाबों में किसी भी प्रकार की हुडदंग वाली विडियो यदि पुलिस को प्राप्त होगी उस पर स्वमेव कार्यवाही की जाएगी।

होटल/लॉज में पहचान पत्र के बिना किसी को भी नहीं रूकने नहीं दिया जाए।अपने प्रतिष्ठानों में सुचारू रूप से सी.सी.टीव्ही. कैमरे लगाए जाए जिसमें फुटेज रिकार्डिंग की क्षमता अधिक से अधिक हो।

अंत में एसपी सिंह ने स्पष्ट कहा है कि यह मीटिंग जानकारी, चेतावनी, निर्देश वाली मीटिंग है। इसके बाद  यदि किसी ने भी इन नियमों का उल्लंघन किया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।

विधानसभा में भी उठा शूट आउट

शनिवार  रात राजधानी के हाईपर क्लब में गोली चलने का मामला सदन में विधायक धरमलाल कौशिक ने उठाया। प्रश्न काल में उन्होंने सवाल करते हुए कहा, राजधानी के वीआईपी रोड में टाइम लिमिट से ज्यादा वक्त तक बार खुल रहे हैं, गोली चल रही है, घटनाएं घट रही हैं।इस पर सख्ती करेंगे? अपने जवाब में  सीएम साय ने कहा, सख्ती से नियम का पालन हो इसका निर्देश दिया गया है। कौशिक ने ये भी सवाल उठाया कि रायपुर के बार क्लबों में गोलियां चल रही हैं, शराब के नशे में लडक़े लड़कियां नाच रहे हैं। बिलासपुर में भी ऐसा ही माहौल है, इस पर लगाम लगाएंगे क्या..?  कौशिक के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इस पर लगाम लगाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news