रायपुर

निषाद समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा-मोतीलाल
13-Feb-2024 8:21 PM
निषाद समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा-मोतीलाल

भवन के लिए 15 लाख की घोषणा

रायपुर, 13 फरवरी। छत्तीसगढ़ निषाद समाज प्रदेश संग़ठन का  22वां राज्य स्तर युवक-युवती एवं विधवा विधुर परिचय सम्मेलन फुंडहर में प्रदेश और रायपुर जिला निषाद समाज के तत्वावधान में हुआ। जिसमें जीवन साथी चुनने उत्साह देखा गया। इस अवसर पर समाज की वैवाहिक पत्रिका ‘जीवन साथी’ का विमोचन भी किया गया।

मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक मोती लाल साहू  ने कहा कि प्रदेश निषाद समाज हो या साहू समाज  हर क्षेत्र में आज आगे बढ़ रहा है। हमें रचनात्मक कार्य करते रहना है।

 प्रदेश अध्यक्ष निषाद समाज एवं विधायक गुण्डरदेही कुँवर सिंह निषाद ने अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि निषाद समाज  संग़ठन को मजबूत करने व  आरक्षण सहित कई मांगों को लेकर कार्य कर रहा है आज समाज की ताकत की वजह से इतनी बड़ी सँख्या में लोग कोने-कोने से हर जिले से शामिल हुए। 

अतिविशिष्ट अतिथि सरंक्षक निषाद समाज व पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मछुवा कल्याण बोर्ड  एम आर निषाद ने भी संबोधित किया। प्रदेश महासचिव मनोहर लाल निषाद ने समाज की मांगों की ओर अतिथियों का ध्यानाकर्षण किया। प्रदेश संगठन द्वारा सौंपे गए मांग पत्र पर मोतीलाल साहू  ने फुंडहर में बनने वाले सामाजिक भवन के चारों ओर बाउंड्रीवॉल एवं प्रवेश द्वार के लिए 15 लाख रुपए की घोषणा की, साथ ही समाज की बहु प्रतीक्षित मांग अनुसूचित जनजाति का प्रस्ताव विधानसभा से पारित करवा कर केंद्र शासन को भेजने की बात कही एवं पूर्ववर्ती सरकार में सामाजिक भवन निर्माण की राशि 99.99 लाख रुपए जो कलेक्टर रायपुर के खाते में जमा है, शीघ्र कलेक्टर को निर्देशित का टेंडर जारी करवाने की बात कही।  कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शरद पारकर, उपाध्यक्ष पुनारद,महासचिव दीपक निषाद , महिला प्रकोष्ठ  प्रदेश अध्यक्ष सुशीला निषाद, उपाध्यक्ष द्वय मनीषा, नेमा अमृता, कर्मचारी प्रकोष्ठ अजित नाविक,  उमाशंकर विनायक, ईश्वर निषाद प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष  किशोर नाविक, मीडिया प्रकोष्ठ अध्यक्ष  राजेश निषाद, नमिता निषाद,  निषाद समाज रायपुर और महानगर समिति की कार्यकारिणी सदस्य मीना निषाद, जयंती एवं उनकी समस्त टीम जुटी रही।

साथ ही प्रदेश उपसंगठन सचिव अशोक निषाद,  रायपुर जिलाध्यक्ष बालाराम निषाद तथा  समस्त क्षेत्रीय समिति  सहित रायपुर महानगर अध्यक्ष बसंत निषाद, पूर्व अध्यक्ष नरेश निषाद, सचिव मुकेश निषाद, झुमुक निषाद, निषाद समाज रायपुर और महानगर समिति की कार्यकारिणी सदस्य मीना निषाद, जयंती, माया, सुमन, लता निषाद,  संतोष निषाद, तुकाराम निषाद, फुंडहर के समस्त युवा टीम नरेश निषाद भीमवंत निषाद, उत्तम, पिंटू निषाद  की कार्यक्रम की सफलता में अग्रणी भूमिका रही।

प्रदेश उपाध्यक्ष  हरिशंकर निषाद, महिला उपाध्यक्ष गायत्री कैवर्त, सचिव जानकी निषाद, सचिव गिरधर निषाद.   उप संगठन सचिव नंदकुमार निषाद, अशोक निषाद,  तीरथ निषाद, अंकेक्षक मुन्नीलाल निषाद आदि  प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे।

अंत में कार्यक्रम की सफलता के लिये विशेष रूप से  युवा प्रदेश अध्यक्ष शरद पारकर  सहित सहयोगियों का सम्मान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news