रायपुर

स्लाटर हाउस हैदराबाद ले जा रहीं गाएं पकड़ाईं, दर्जन भर मृत
14-Feb-2024 4:00 PM
स्लाटर हाउस हैदराबाद ले जा रहीं गाएं पकड़ाईं, दर्जन भर मृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 फरवरी।
  बीती रात करीब 1 से 2 बजे के बीच कुम्हारी टोल नाके में एक बड़ी गौ तस्करी पकड़ी गयी। 
इसमें छत्तीसगढ़ ब्रीड की 80 कोशली गायों को बड़ी बेरहमी से कंटेनर में ठूंस ठूंस कर ले जाया जा रहा था।  रायपुर, नागपुर के रास्ते हैदराबाद कत्लखाने ले जाया जा रहा था। शहर के  गौसेवकों ने काफी संघर्ष के बाद  इस कंटेनर को पकड़ा। तत्पश्चात गायों को  जरवीए अटारी गौशाला में छोडा गया।इनमें से  लगभग एक दर्जन  गायों की मौत हो चुकी थी। पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक रात करीब 12 बजे कुछ गौ सेवकों ने सिमगा के पास इस कंटेनर को देखकर शंका हुई। यह भांपकर ड्राइवर भागने लगा। गौ सेवकों ने उसका पीछा किया। कंटेनर रायपुर शहर से होकर कुम्हारी नाके तक पहुंचा । जहां आमानाका पुलिस और टोल कर्मियो ने उसे रोका तब पूरे मामले का खुलासा हुआ । ब्रेक मारते ही कंटेनर ड्राइवर और क्लीनर भाग निकले । सिमगा से पीछा कर आ रहे गौ सेवकों ने पुलिस की मदद से कंटेनर को खोला तो भीतर करीब 100गाय, बछड़े,बैल भरे थे। इन्हेंं पास के जरवाए गौठान ले जाकर उतारा गया। इनमें से करीब 13 मृत थे और कुछ घायल मिले।पुलिस कंटेनर जब्त कर उसमें लगे जीपीएस के जरिए मालिक, ड्राइवर, कंडेक्टर और गौ वंश बुक करने वाले और सुपुर्दगी लेने वाले की पड़ताल कर रही है। इस कंटेनर में दो राज्यों तमिलनाडु और कर्नाटक के नंबर प्लेट मिले हैं। पहचान छिपाने के लिए इन्हें लगाया गया था। ग्रामीणों ने तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि एसपी-आईजी ने सभी थाना प्रभारियों पर अवैध कारोबार पर नकेल कसने सख्त निर्देश दिए है।

सुबह इसकी सूचना मिलने पर कांग्रेस के नेता भी सक्रिय हो गए।पूर्व विधायक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही गौ तस्करी शुरू हो गई है। गौ सेवको ने जान पर खेल कर मवेशियों से भरा कंटेनर पकड़ा है, पर साय सरकार के दबाव में पुलिस तस्करों को पकडऩा छोड़ गौ सेवकों पर कार्रवाई की धमकी दे रही हैं। मवेशियों को हमारे द्वारा बनाए गए जरवाय गौठान में रखा गया है।

बघेल ने दुख जताया
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पोस्ट में कहा कि बहुत दुख हो रहा है यह दृश्य देखकर। सूचना मिली है कि रायपुर में हीरापुर के पास ग्रामीणों ने एक ट्रक पकड़ा है जिसमें लगभग 100 गायें थी। पता चला है 13 गायों की मृत्यु हो चुकी है।भाजपा की सरकार आते ही तस्करी और गौ माता पर अत्याचार का सिलसिला फिर शुरू हो गया। इन तस्करों के गिरोह और शासन में बैठे गौ हत्यारों को सामने आकर जवाब देना होगा।

शून्य काल में भी उठा, महंत ने गृह मंत्री से जवाब मांगा
गौ तस्करी कि यह मामला  विधानसभा में हंगामे का कारण बना। विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने शून्यकाल मे यह  मुद्दा उठाया। विधायकों ने गौहत्या बंद करने के नारे लगाए। द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि गौ तस्करों को बड़े लोगों का संरक्षण मिल रहा है 13 गायों की मौत नहीं हत्या की गई है । विक्रम मंडावी ने कहा आमानाका में गायों से भरी कंटेनर पकड़ी गई है।गौ तस्करी मामले पर राज्य सरकार जवाब दे।रामुकमार यादव ने कहा कि गौठान बंद होने से गौ तस्करी की घटना बढ़ी है नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहाअभी तक गृह मंत्री का जवाब नहीं आया है,भाजपा सरकार गौ तस्कर को नहीं रोक पा रही हैभाजपा सरकार को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news