रायपुर

एनआईटी रायपुर के छात्रों को एडोबी में मिला प्लेसमेंट
14-Feb-2024 6:43 PM
एनआईटी रायपुर के छात्रों को एडोबी में मिला प्लेसमेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 फरवरी। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के अंतिम वर्ष  के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच से छात्र अक्षत अग्रवाल और सोनाली तिवारी और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ब्रांच से वेदांश टंडन ने प्रतिष्ठित एडोबी इनकॉरपोरेट में पीपीओ (प्री-प्लेसमेंट ऑफर) अर्जित किया है। एडोबी डिजिटल सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में अपनी अत्याधुनिक क्रिएटिविटी, ग्लोबल पावरहाउस और मल्टीमीडिया सॉल्यूशंस के लिए प्रसिद्ध है।

अक्षत अग्रवाल को 55 लाख सीटीसी के पीपीओ के साथ सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर (एसडीई) के पद की पेशकश की गई है। उन्होंने पांचवें सेमेस्टर में शुरू होने वाली समर इंटर्नशिप प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें दो डीएसए प्रश्नों के साथ एक ऑनलाइन असेसमेंट शामिल रहे। 

वेदांश टंडन को 55 लाख सीटीसी के पीपीओ के साथ सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर (एसडीई) के पद की पेशकश की गई है। उन्होंने अडोबी में दो महीने की समर इंटर्नशिप भी हासिल की जहां उनके असाधारण प्रदर्शन ने उन्हें प्री-प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त किया।

सीएसई ब्रांच की सोनाली तिवारी को 55 लाख सीटीसी के पीपीओ के साथ कम्पनी द्वारा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर (एसडीई) के पद की पेशकश की गई है।

उन्हें दो महीने की समर इंटर्नशिप मिली , जिसमें उन्होंने एक प्रोडक्ट इंटर्न की भूमिका निभाई और बाद में मेंबर ऑफ टेक्निकल स्टाफ (एमटीएस) के रूप में एक स्थायी पद हासिल किया। अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए उन्होंने संस्थान के तैयार किए गए पाठ्यक्रम की बात की और इसे फंडामेंटल कॉन्सेप्ट में एक सॉलिड फाउंडेशन रखने का श्रेय दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news