रायपुर

64 बटुकों का सामूहिक उपनयन
15-Feb-2024 7:21 PM
64 बटुकों का सामूहिक उपनयन

रायपुर, 15 फरवरी। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज आशीर्वाद भवन में बंसत पंचमी के अवसर पर आज 64 बटुकों का नि:शुल्क सर्व ब्राह्मण सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि विधान से 11 विद्वान पंडितों द्वारा नवग्रह की पूजा के साथ ही बटुकों का जनेऊ संस्कार और गायत्री मंत्र की दीक्षा दी गई। इस अवसर पर समाज के द्वारा सभी बटुकों को उपहार व नगद राशि भेंट की गई। कार्यक्रम के संयोजक शशीकांत मिश्रा, अध्यक्ष अरुण शुक्ल, उपाध्यक्ष राघवेन्द्र मिश्र, निशा अवस्थी, सचिव सुरेश मिश्र, सहसचिव गौरव शुक्ल, रज्जन अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में विप्र जन उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरन्दर मिश्रा ने बटुकों को आशीर्वाद प्रदान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news