रायपुर

युवक-युवती परिचय सम्मेलन में कई राज्यों के लोग पहुंचे
18-Feb-2024 3:20 PM
युवक-युवती परिचय सम्मेलन  में कई राज्यों के लोग पहुंचे

सतनामी समाज का परिचय सम्मेलन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 फरवरी।
गुरु घासीदास साहित्य संस्कृति अकादमी के तत्वाधान में रविवार को शहीद स्मारक भवन में  सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक-युवती का परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अलावा देश के विभिन्न राज्यों के समाज के लोग शामिल हुए। सतनामी समाज पिछले 8 वर्ष से परिचय सम्मेलन का आयोजकर कर रहा है। इसके अलावा प्रदेश के सभी जिला में भी इसका आयोजन किया जाता रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य  समय व खर्च की बचत करना है।

समाज प्रमुख ने बताया की  पिछले 8 वर्ष से सतनामी समाज के योग्य युवक-युवती का परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम किया जा रहा है। हर साल परिचय सम्मेलन मे सैकड़ों प्रतिभागी भाग लेकर अपना मनचाहा जीवनसाथी चुनते हैं। इस संस्था का उद्देश्य समय व खर्च की बचत करना है।

एक ही छत के नीचे एक ही मंच में अपना मनचाहा जीवन साथी चुनने का अवसर मिलता है। इससे परिवार वालों को भी घर बैठे रिश्ता जोडऩे में आसानी होती है। समिति के कुछ नियम बनाया गया है जिसमे युवक का उम्र 21 वर्ष और युवती का उम्र 18 वर्ष हो चुके होने पर ही परिचय सम्मेलन में उपस्थित होने की अनुमति दी जाती है। पंजीयन कराने वाले प्रतिभागियों को अपने परिजन के साथ ही कार्यक्रम में शामिल होते हैं।

 इस सम्मेलन में नवयुगल  प्रतिभागियों के अलावा समाज की विधवा, विधुर व वैध तलाकशुदा प्राप्त महिला-पुरुष भी अपना पंजीयन करा कर कार्यक्रम का हिस्सा बने। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news