रायपुर

बसंत पंचमी पर कवि सम्मेलन
18-Feb-2024 7:20 PM
बसंत पंचमी पर कवि सम्मेलन

रायपुर, 18 फरवरी। सरस्वती क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति रायपुर के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय सरस्वती जयंती महोत्सव की गरिमामय आयोजन में विगत दिनों कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें प्रदेश के नामचीन कवि, गीतकारों ने हिस्सा लिया। कवियित्री सुमन मंधाजी ने मां वीणा वादिनी मां सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन की शुरूआत की।

कवि मन्नूलाल यदु ने अपनी हास्य रचना- मोर राहत ले तोला कोन दीही गारी, तोर बर खुला हावे दुआरी, बने रिहि तोर मोर मन होही रोज देवारी, सुरता राखे रा संगवारी, से खूब की तालियां बटोरी।

राष्ट्रीय कवि रिक्की बिंदासजी ने पढ़ा- तीसरा नेत्र भी खोल दिया क्रोध में आकर शंभु ने, रामजी के देश में, जब राम पड़े थे तंबू में। और वीर शहीदों की अमर गाथा को अपनी ओजस्वी भाव में प्रस्तुत किया।

कवि सूर्यकांत प्रचंड ने झर-झर झरते झरने कल-कल करती नदिया, माता का वरदान, कुबेर का खजाना, सही पहचाना भाई साहब- मैं हंू बस्तर प्रकृति की चित्रण करते हुए सारगर्भित रचना पेश की।

कवि यशवंत यदु ने पितर पर्व का कौआ पर कटाक्ष करते हुए आपनी व्यंग रचना पर श्रोताओं को हंसाया।

गीतकार कवि- गोविन्द घनगर ने भारत में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की दुनिया में हो रही चर्चा पर अपनी कविताओं से लोगों को सुनने मजबूर कर दिया, विदेशों में भी अवध की हो रहा चर्चा, चर्चा यही है सुबह-शाम, राम मय भारत को राम-राम राम। और अपनी पहचान देवे वाली रचना- रात चंदैनी करे आरती, जगमग जोत म सुकुवा पहाती, चन्दा करे प्रणाम, तोर ममा गांव के राम-अपनी मधुर गीतों से छत्तीसगढ़ को राम से जोडऩे का प्रयास किया। सम्मेलन में युवा कवि डॉ. इन्द्रदेव यदु ने भी वर्तमान परिस्थितियों पर कटाक्ष साधा। युवा कवि राजू छत्तीसगढिय़ा ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम और छत्तीसगढ़ की सौंधी महक पर अपनी रचनायें पढ़ी।

कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष रमेश यदु, उपाध्यक्ष-अजय श्रीवास्तव, हरिश तिवारी, कोषाध्यक्ष राजकुमार पाण्डे, गोविन्द यदु, सचिव चन्द्र कांत यदु एवं कार्यकारिणी सदस्यगण- महेन्द्र अग्रवाल, डॉ. रामानंद यदु, गोवर्धन वर्मा, रामदास अग्रवाल, कन्हैया यदु, अजय दानी, ओम प्रकाश अग्रवाल, प्रफुल्ल अग्रवाल छोटू ठाकुर, बबलू ठाकुर व स्थानीय गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news