रायपुर

व्याख्याताओं की पदोन्नति के लंबित मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री से करेंगे चर्चा-संघ
18-Feb-2024 7:24 PM
व्याख्याताओं की पदोन्नति के लंबित मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री से करेंगे चर्चा-संघ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 रायपुर, 18 फरवरी। छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक राकेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि संघ की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा ने प्राचार्य पदोन्नति पर अब तक की गई कार्यवाही पर प्रकाश डाला जिसमें उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री से मिलकर लंबित होने के कारण पर चर्चा कर शीघ्र ही पदोन्नति को मांग किया,तथा इस प्रक्रिया में जानबूझकर रुकावट पैदा की जा रही है इसे कैसे दूर किया जा सकता है ।

ॉइस पर चर्चा की गई। शिक्षा मंत्री ने संघ के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि प्राचार्य पद पर पदोन्नति निश्चित रूप से होगी यह  जानकारी प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया साथ ही कहा कि पदोन्नति के संबंध में फिर संघ मिलकर पुन: पहल करेगा।सत्र के बीच में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को सत्रांत तक कार्य करने का आदेश भी संघ की पहल पर जारी की गई।संघ की अब तक की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।

 वार्षिक सदस्यता और संगठनात्मक बिंदुओं पर भी चर्चा की गई तथा संघ के सेवानिवृत्त सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने तथा उसमें शिक्षा मंत्री को आमंत्रित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।कोषाध्यक्ष अंनत राम साहू द्वारा आय ब्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। जिसका सभा ने अनुमोदन किया । प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक का संचालन  महामंत्री राजीव वर्मा ने किया उन्होंने संघ के प्रयासो एवं उपलबिधयो का विस्तृत  प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

वार्षिक बैठक का एजेंडा भी प्रस्तुत किया । आभार प्रदर्शन महामंत्री गोवर्धन झा ने किया।इस अवसर पर राम नरेश त्रिवेदी, रमाकांत पांडे,के के शर्मा, इतवारी प्रसाद यादव, विद्याभूषण साहू, दयाशंकर साहू, चंद्रशेखर शर्मा,अनन्त कुमार साहू,जी पी खांडे, सुरेश अवस्थी, वेद राम पात्रे, जी आर टंडन, दिलीप रंहग डाले, अरुण कुमार साहू, गोपाल वर्मा,डॉक्टर हितेश दीवान,नंद कुमार श्रीवास,नरेंद्र सोनी,डी  बोशत,रवि शंकर सोनी,संजय मांझी,पुरुषोत्तम स्वर्णकार सहित अन्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news