रायपुर

नोटरी की नियुक्ति, नवीनीकरण जल्द-साव
21-Feb-2024 4:26 PM
नोटरी की नियुक्ति, नवीनीकरण जल्द-साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 फरवरी। 
विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान सदन में नोटरियों  की नियुक्ति का मामला उठा। विधायक संपत अग्रवाल ने रायपुर संभाग के नोटरियों के संबंध में प्रश्न किया था। इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विभागीय मंत्री अरुण साव से कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में बड़ी संख्या में नए जिले और तहसील आदि का गठन किया गया है। ऐसे में नोटरी के पद भी रिक्त हैं, उन्हें कब तक भरा जाएगा।

इस पर मंत्री साव ने बताया कि उन्होंने विभाग से पूरी जानकारी मांगी गई है।जैसे ही जानकारी उपलब्ध हो जाएगी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वहीं, अग्रवाल के प्रश्न के उत्तर में मंत्री सव ने बताया कि 1 जनवरी 2023 की स्थिति में रायपुर संभाग में कुल 169 नोटरी कार्यरत थे। दिसंबर 2023 की स्थिति में 47 ने नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था। इसमें से 36 का नवीनीकरण हो गया है। 11 मामले लंबित हैं।

जब स्पीकर ने कौशिक को प्रश्न पूछने की अनुमति नहीं दी
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने आज  वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक को राजेश मूणत के स्थान पर प्रश्न पूछने की अनुमति नहीं दी। दरअसल आज प्रश्न काल में मूणत का प्रश्न चौथे नंबर पर था। स्पीकर ने नाम थी पुकारा । इस पर कौशिक खड़े हुए। आप कैसे? कौशिक ने कहा-मूणत जी के स्थान पर । स्पीकर ने कहा कि मूणत की ओर से ऐसी कोई लिखित सूचना नहीं है। कौशिक ने कहा-मूणत ने फोन कर कहा था । डॉ.सिंह ने कहा कि विधानसभा या मुझे कोई लिखित सूचना नहीं है। आपको अनुमति नहीं दे सकता।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news