सरगुजा

तीसरी नजर के सहारे अपराध की रोकथाम पर रहेगा फोकस-टीआई
02-Mar-2024 9:05 PM
तीसरी नजर के सहारे अपराध की रोकथाम पर रहेगा फोकस-टीआई

मनीष सिंह ने कोतवाली थाने का संभाला पदभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 2 मार्च। काफी दिनों से बिना कोतवाल के चल रहे कोतवाली में आखिरकार निरीक्षक मनीष सिंह परिहार ने पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले वे जांजगीर-चांपा में पदस्थ थे।

रायपुर और दंतेवाड़ा सहित कई स्थानों पर पदस्थ रहे निरीक्षक मनीष सिंह परिहार ने मुलाकात के दौरान बताया कि शहर के क्राइम वाले इलाके में तीसरी नजर के सहारे अपराध की रोकथाम पर फोकस किया जा रहा है। जहां-जहां पर सीसीटीवी की आवश्यकता है और जहां सीसीटीवी खराब पड़े हुए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लगवाया जाएगा। इसके अलावा बाहर से आकर रहने वाले लोगों एवं किरायेदारों की सूची भी उपलब्ध कराने लोगों से कहा जाएगा।

उन्होंने कहा कि नाबालिग अपराध के मामले में परिजनों  को भी सख्ती से समझाइश दी जाएगी ताकि नाबालिग अपराध पर लगाम लगाया जा सके। यातायात व्यवस्था के साथ-साथ सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आए और अपराध पर लगा लगाया जा सके इसके लिए सरगुजा पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आगे काम किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news