रायपुर

दफ्तर खुलते ही इंद्रावती भवन में बवाल, काम बंद
05-Mar-2024 6:33 PM
 दफ्तर खुलते ही इंद्रावती भवन में बवाल, काम बंद

सहायक संचालक, और परियोजना अधिकारी के बीच फोन युद्ध जमीन पर आया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 मार्च। संचालनालय इंद्रावती भवन में आज दफ्तर खुलते ही जमकर बवाल मचा हुआ है। महिला बाल विकास संचालनालय मे एक सीडीपीओ और एक असिस्टेंट डायरेक्टर के बीच विवाद के बाद मुख्यालय मे तालाबंदी की स्थिति बन आई है। स्थापना प्रभारी रामजतन कुशवाहा ने मुख्य हाल मे तालाबंदी करवा दी है। विभाग और अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पूरा स्टाफ, सहायक संचालक के साथ है वहीं सीडीपीओ अलग थलग अकेले पड़ गए हैं। स्टाफ ,सीडीपीओ के निलंबन की मांग पूरी होने तक काम बंद कर रखा है । वे सभी संचालक से चर्चा के लिए संचालक का इंतजार कर रहे हैं । महिला बाल विकास का दफ्तर इंद्रावती भवन के ब्लाक-1 के दूसरी मंजिल पर है।

मिली जानकारी के अनुसार परियोजना अधिकारी रायपुर जिला  अमित सिन्हा और सहायक संचालक (स्थापना) सलमान अंसारी के बीच कुछ दिनों से कहासुनी चल कही थी। कल शाम भी दोनों के बीच फोन पर हॉट टॉक की खबर है। और आज सिन्हा किसी काम से संचालनालय पहुंचे थे। उसी दौरान दोनों के बीच तू तू मैं मैं हो गई।  इसे देख,सुन कर अन्य कर्मचारियों  की भीड़ जुट गई। सलमान अंसारी ने साथी कर्मचारियों को बताया कि अमित धमकी दे रहा है। इसके बाद सभी ने काम बंद करने का फैसला किया । वे सभी संचालक तुलिका प्रजापति के आने का इंतजार कर रहे हैं । प्रजापति, विभागीय सचिव के साथ 8 मार्च को  साइंस कॉलेज मैदान में महतारी वंदन योजना के कार्यक्रम की तैयारी में व्यस्त होने की वजह से भोजनावकाश तक नहीं पहुंची थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news