सरगुजा

गरीबों को नहीं मिला राशन, कलेक्टर ने तत्काल फोन कर अफसर को लगाई फटकार
06-Mar-2024 8:59 AM
गरीबों को नहीं मिला राशन, कलेक्टर ने तत्काल फोन कर अफसर को लगाई फटकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 5 मार्च। ग्राम पंचायत बरगवां उचित मुल्य दुकान से पात्र राशन कार्ड हितग्राहियों को राशन नहीं मिलने की शिकायत वहां के ग्रामीणों ने आज कलेक्टर जनदर्शन में की है। गरीबों को राशन नहीं मिलने की शिकायत सुनते ही कलेक्टर ने जनदर्शन से ही फोन लगाकर अधिकारी को फटकार लगाई और जांच करने को कहा।

शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बरगवां उचित मूल्य दुकान क्रमांक 392001040 संचालनकर्ता गुलाब दल महिला स्वयं सहायता समूह बरगवां द्वारा कभी भी समय पर राशन दुकान नहीं खोला जाता है और जब कभी भी दुकान खोला जाता है तो समूह का मुख्य संचालक सुरेश मिंज हमेशा शराब के नशे से धुत रहता है,जिससे हितग्राही असहज महसूस करते हंै।

विगत माह जनवरी में किसी भी हितग्राही को शक्कर का वितरण नहीं किया गया है एवं फरवरी में लगभग 60 राशन कार्ड हितग्राहियों को राशन चावल, शक्कर, नमक, चना का वितरण नहीं किया गया है हितग्राही प्रतिदिन उचित मुल्य दुकान का चक्कर लगाते रहते हैं, दुकान बंद स्थिति में रहती है जिससे हम सभी हितग्राहियों को शासन के लाभ से वंचित हो रहे हैं।

विडम्बना तो यह भी है कि खाद्य विभाग से मार्च का चावल राशन दुकान को फरवरी में ही उपलब्ध करा दिया गया है जिसका वितरण 2 मार्च  से किया जाना था ।

जिसे फरवरी अर्थात् पिछले माह में ही आधा से अधिक चावल वितरण कर दिया गया। जिसकी शिकायत खाद्य निरीक्षक को दूरभाष  से दी गई, परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दुकान संचालक घपलेबाजी कर रहा है, इनकी यह प्रकिया बन गई है कि दुकान माह में 15,17 तारीख से खोलना तथा वर्तमान माह एवं पूर्व माह का चावल राशन मिलाकर वितरण करना जिससे प्रति माह लगभग 60 से अधिक हितग्राही शासन की योजना कि लाभ से वंचित हो रहे हंै।

ग्रामीण ने शासकीय उचित मूल्य दुकान की जांच कर दोषी संचालन कर्ता के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news