रायपुर

महतारी वंदन योजना की पहली किश्त कल नहीं 10 को संभव
06-Mar-2024 4:22 PM
महतारी वंदन योजना की पहली किश्त कल नहीं 10 को संभव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 मार्च। 
महतारी वंदन योजना की पहली किश्त की राशि कल नहीं दी जाएगी। सीएम विष्णुदेव साय ने आज बताया कि कल कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी का समय नहीं मिल पाने से स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले राशि दे दी जाएगी। इससे पहले महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज सुबह मीडिया को बताया कि इस योजना को शुरू करने पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने की तैयारी है। हमने पीएम मोदी से 10 मार्च को समय मांगा है,फाइनल होने पर उस दिन मिल जाएगी। कल पीएम का कार्यक्रम किसी कारण से टल गया है।

बता दें कि इस योजना के तहत 70लाख पंजीकृत महिलाओं को हर माह 1000 हजार रूपए मुफ्त में दिए जाने हैं। इसके लिए लाखों महिलाओं के  बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य शेष है। कल का कार्यक्रम रद्द करने के पीछे इसे भी कारण माना जा रहा है।

माता, बहनों के साथ धोखा 
महतारी वंदन योजना की तारीख बढ़ाने पर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की 70 लाख माता बहनों के साथ साय सरकार ने धोखा किया है। ठाकुर ने कहा कि पहले आवेदन के लिए सीमित समय दिया।उसके बाद केवाईसी के लिए बैंकों में लाइन लगवाया। और अब देने की बारी आई तो, तारीख बढ़ा दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news