सरगुजा

परीक्षा कार्य में लापरवाही, प्रधान पाठक निलंबित
02-Apr-2024 9:13 PM
परीक्षा कार्य में लापरवाही,  प्रधान पाठक निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 2 अप्रैल।
जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापुर अशोक कुमार सिन्हा ने परीक्षा कार्य में लापरवाही बरतने वाले विकासखण्ड लुण्ड्रा के प्रधान पाठक ललकू राम को निलंबित कर दिया है।

प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया है कि जन शिक्षक संकुल केन्द्र उरदरा विकासखण्ड-लुण्ड्रा के द्वारा एक अप्रैलको प्राथमिक शाला बगीचापारा का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ललकू राम प्रधान पाठक बिना किसी पूर्व सूचना के शाला से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये, जिसके कारण वार्षिक परीक्षा का आयोजन होना नहीं पाया गया। 

इस संबंध में जन शिक्षक के द्वारा दूरभाष पर प्रधान पाठक से संपर्क करने पर प्रधान पाठक के द्वारा दूरभाष पर ही अपशब्दों का प्रयोग किया गया। जन शिक्षक के द्वारा परीक्षा का आयोजन कराया गया। विलंब से शाला पहुँचे प्रधान पाठक ने जन शिक्षक से विवाद करते हुए निरीक्षण प्रतिवेदन छीनकर फाड़ दिया गया।

इस संबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लुण्ड्रा से प्रतिवेदन प्राप्त होने पर प्रथम दृष्ट्या अनुशासनहीनता, घोर लापरवाही एवं उदासीनता प्रमाणित पाये जाने के कारण ललकू राम प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बगीचापारा विकासखण्ड-लुण्ड्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news