सरगुजा

आम चुनाव : सेक्टर अफसरों को प्रशिक्षण
04-Apr-2024 8:26 PM
आम चुनाव : सेक्टर अफसरों को प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 4 अप्रैल।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुव्यवस्थित संचालन हेतु सरगुजा जिले के निर्वाचन से संबंधित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में  सेक्टर ऑफिसर एवं रिजर्व दल के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। 

जिले में 109 अधिकारियों को सेक्टर अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें अंबिकापुर विधानसभा में मुख्य दल एवं रिजर्व दल मिलकर कुल 35 सेक्टर अधिकारी, लुण्ड्रा विधानसभा में 36 और सीतापुर विधानसभा में 37 सेक्टर अधिकारी होंगे। जिले के ऐसे मतदान केंद्र, जो भटगांव विधानसभा में आते हैं, उनके लिए 01 सेक्टर अधिकारी बनाए हुए हैं।

प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों को सेक्टर अधिकारियों के दायित्व, ईव्हीएम, वीवीपैट, बैलेट यूनिट की जानकारी के साथ-साथ पोलिंग पार्टी व पूरी मतदान प्रक्रिया सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों  के बारे में विस्तार से बताया गया। सेक्टर अधिकारियों एवं रिजर्व दल को प्रशिक्षण प्रदाता धौरपुर अनुविभागीय अधिकारी श्री आर.एस. ठाकुर, सहा. प्राध्यापक डॉ. राजकमल मिश्रा, डॉ.एस.एन. पाण्डेय, श्री अनिल सिन्हा, डॉ. दीपक सिंह, डॉ आनंद कुमार, श्री संजीव कुमार लकड़ा, डॉ. नीलाभ कुमार, श्री अखिलेश द्विवेदी, डॉ. पीयूष पाण्डेय, श्री सी.के. मिश्रा, प्रधान पाठक श्री एस.के. नायर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news