सरगुजा

कलेक्टर की चिट्ठी मतदाताओं के नाम, शत-प्रतिशत मतदान की अपील
26-Apr-2024 9:18 PM
कलेक्टर की चिट्ठी मतदाताओं के नाम, शत-प्रतिशत मतदान की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 26 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर ने ‘कलेक्टर की चि_ी मतदाताओं के नाम’ के द्वारा जिले के मतदाताओं से मतदान जरूर करने की अपील की है।

कलेक्टर ने कहा कि हम 07 मई 2024 को मजबूत लोकतंत्र बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे, विविधताओं से भरे देश को मजबूत बनाने के लिए एक कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार नेता की आवश्यकता होती है, जो हम सबके शत-प्रतिशत मतदान से ही सफल हो सकता है। हमारे आर्थिक, सामाजिक विकास में हमारे चुने हुए प्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है, इसके लिए हमें बढ़-चढ़ कर मतदान करना होगा।

यह देश बहुत सारी कठिनाईयों से लड़ कर आज इस मुकाम पर पहुंचा है कि हम दुनिया के तमाम देशों के सामने मजबूती से अपना पक्ष रखने में समर्थ हो सके हैं। आज हम चाहे, खेल की बात करें, या विज्ञान की, कला की बात करें, या आर्थिक समृद्धि की, सभी क्षेत्र में आगे हैं। यह यदि संभव हो सका है तो एक मजबूत लोकतंत्र के दम पर, दुनिया में भारत का परचम उसके मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था के कारण ही लहराता है। हम गर्व से कह सकते हैं कि विविध संस्कृतियों से भरे इस देश की सांस्कृतिक एकता ही इसे दुनिया के सामने आगे खड़ा करता है।

देश की आजादी में समाज के सभी वर्ग ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया था। एक मजबूत लोकतंत्र देश को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण होता है और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए युवाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों, थर्ड जेण्डर सभी समुदाय के लोगों को पूरी तन्मयता से आगे बढऩा होगा, अपने मतदान का शत-प्रतिशत उपयोग करना होगा। हमारा एक-एक मत मजबूत लोकतंत्र को गढऩे में अपना योगदान देता है, इसलिए हमारा यह कर्त्तव्य बनता है कि संविधान के द्वारा दी गई इस अनमोल शक्ति का हम प्रयोग करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news