सरगुजा

यातायात नियमों की अवहेलना, 88 प्रकरणों में 44 हजार जुर्माना
27-Apr-2024 8:34 PM
यातायात नियमों की अवहेलना, 88 प्रकरणों में 44 हजार जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 अप्रैल।
यातायात नियमों की अवहेलना के 88 प्रकरणों में 44000/-  रुपये समन शुल्क वसूल किया गया है।

 वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन पर बात करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध 29 प्रकरण दर्ज कर 8700/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। मौक़े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कुल 24 मामलो मे 7200/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया।

रेड सिग्नल जम्प करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कुल 4 प्रकरण दर्ज कर 1200/- रुपये समन शुल्क किया गया। दोपहिया वाहन मे तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध 5 प्रकरण दर्ज कर 2500/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध 3 प्रकरणों मे 6000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, साथ ही अन्य यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से 10 प्रकरण दर्ज कर 12400/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news