सरगुजा

चाईल्ड पोर्नोग्राफी, नाबालिग समेत 8 आरोपी गिरफ्तार
27-Apr-2024 8:31 PM
चाईल्ड पोर्नोग्राफी, नाबालिग समेत 8 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 अप्रैल।
सरगुजा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चाईल्ड पोर्नोग्राफी के 8 मामलों में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर एक नाबालिग समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

 ज्ञात हो कि भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली की एन.सी.आर.बी. द्वारा सीसीपीडब्ल्यूसी योजना के माध्यम से महिला एवं बच्चों के अश्लील फोटो/वीडियो को सोशल मिडिया पर अपलोड होने की सतत निगरानी की जाती है। जिसके संबंध में सरगुजा पुलिस द्वारा एन.सी.आर.बी. दिल्ली से प्राप्त सायबर टीप लाईन के आधार पर सायबर सेल अम्बिकापुर से आरोपियों के जिस आईडी से अश्लील फोटो/वीडियो अपलोड हुई हैं, उक्त आईडी के आईपी एड्रेस की जानकारी प्राप्त किया गया एवं आईपी एड्रेस के माध्यम से मोबाईल नम्बर ज्ञात कर धारक की जानकारी लेकर उसका लोकेशन प्राप्त कर आरोपियों के मोबाईल एवं सिम को जब्त किया गया है।

सायबर टीप लाईन के साथ प्राप्त सीडी में उक्त वीडियो की जांच की गई, जांच पर आरोपियों के विरूद्ध उक्त प्रकरण की फोटो / वीडियो का अपलोड होने की पुष्टि होना पाये जाने से थाना कोतवाली में आरोपी शशांक गुप्ता अम्बिकापुर के विरुद्ध धारा 67(बी) आई. टी. एक्ट, पॉक्सो एक्ट की धारा 14 (1) का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 थाना कोतवाली के दूसरे प्रकरण में आरोपी मनोज सिंह जशवंतपुर शंकरगढ़ जिला बलरामपुर हाल मुकाम चोपड़ापारा कोतवाली के विरुद्ध धारा 67 (बी) आई. टी. एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 14(1) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

 थाना कोतवाली के तीसरे प्रकरण में विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध  धारा 67 (बी) आई. टी. एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 14(1) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

थाना गांधीनगर में आरोपी प्रदीप सिंह आमगांव जयनगर जिला सूरजपुर के विरुद्ध धारा 67(ए), 67(बी), आई. टी. एक्ट, 14 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

 थाना मणीपुर में आरोपी आयुष मिश्रा कबीर वार्ड थाना मणीपुर के विरुद्ध धारा 67(ए), 67(बी), आई. टी. एक्ट, 14 (1) पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

 थाना सीतापुर में आरोपी विवेक प्रकाश लकड़ा रायकेरा बगीचापारा थाना सीतापुर के विरुद्ध धारा 67, 67(क) आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। थाना उदयपुर में आरोपी संजय लकड़ा लालपुर केदमा थाना उदयपुर के विरुद्ध धारा 509(ख) भा.द.वि., 67 (बी) आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 थाना लुंड्रा में आरोपी इशरार अहमद खराकोना बीजापारा थाना लुंड्रा के विरुद्ध धारा 67(बी) आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर सभी प्रकरणों के आरोपियों/विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news