सरगुजा

54 लंबित स्थायी व 11 गिरफ्तारी वारंटों की तामिली
04-Apr-2024 8:32 PM
54 लंबित स्थायी व 11 गिरफ्तारी वारंटों की तामिली

एसपी ने पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,4 अप्रैल। पुलिसकर्मियों ने 14 दिन में जिले के 54 स्थायी वारण्ट एवं 11 गिरफ्तारी वारण्ट की तामिली कर माननीय न्यायालयों के समक्ष पेश किया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देश पर ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् जिले के लंबित वारण्ट तामिली न हो पाने कारण माननीय न्यायालयों के प्रकरण अकारण लंबित हैं। इस दृष्टिगत लंबित वारण्ट तामिली हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा 18  से 28 मार्च तक 14 दिवस में जिले के कुल 54 स्थायी वारण्ट एवं 11 गिरफ्तारी वारण्ट की तामिली कर माननीय न्यायालयों के समक्ष पेश किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा गठित टीम के अधिकारी एवं कर्मचारियों को उक्त कार्य के लिए उनके उत्साहर्वधन हेतु प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया है तथा लगन एवं मेहनत से कार्य किये जाने के फलस्वरूप कार्य की सराहना एवं प्रशंसा की गई है। इसके अलावा भविष्य में इसी तरह कर्तव्य पालन की अपेक्षा के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।

इन अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है - सउनि राकेश मिश्रा, सउनि संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक शत्रुघन सिंह, प्रधान आरक्षक नंदकुमार प्रजापति, आरक्षक उपेन्द्र सिंह, दीपक पाण्डेय, अजय शर्मा, इम्तियाज अली एवं अभय चौबे शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news