सरगुजा

गुरुवार को सबसे गर्म रहा दिन, पारा 39 डिग्री पर
04-Apr-2024 8:40 PM
गुरुवार को सबसे गर्म रहा दिन, पारा 39 डिग्री पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 4 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में पिछले कुछ दिनों से झुलसा देने वाली तेज गर्मी पड़ रही है। अंबिकापुर शहर के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अप्रैल 4 तारीख गुरुवार को अभी तक के सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। तापमान 38.9 डिग्री दर्ज किया गया।

गर्मी से लोग जहां हलाकान हैं, वहीं इससे बचने तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। अभी से कूलर व पंखे की हवा भी गर्मी के आगे बेअसर साबित होने लगी है। मौसम में अचानक इस तरह के बदलाव के कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। बच्चों में इसका असर ज्यादा देखा जा रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अभी तक के सबसे अधिक तापमान 38.9 डिग्री दर्ज किया गया है।

इस वर्ष अप्रैल महीने के शुरुआत में ही गर्मी ने लोगों को हलाकान कर दिया है। तेज धूप से लोग परेशान हैं। तापमान का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। रिकॉर्ड तोड़ तेज गर्मी ने अभी से लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। घरों से बाहर निकलने में लोगों को परेशानी हो रही है। बढ़ती गर्मी के साथ ही बाजार में जूस व कोल्ड ड्रिंक्स की डिमांड बढऩे लगी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news