सरगुजा

चुनाव ड्यूटी में गैरहाजिर दो व्याख्याताओं को नोटिस
04-Apr-2024 8:49 PM
चुनाव ड्यूटी में गैरहाजिर दो व्याख्याताओं को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 4 अप्रैल।
सेजेस उमावि बतौली के व्याख्याता राजपाल देव खटकर और उ.मा.वि खैरवार के व्याख्याता कमलेश सिंह को निर्वाचन ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर नोडल अधिकारी शिकायत एवं सीईओ जिला पंचायत सरगुजा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कंट्रोल रूम  शिकायत शाखा में सरगुजा जिले से संबंधित और प्राप्त ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन शिकायत के पंजीयन कर निराकरण हेतु, उच्च अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किए जाने हेतु उक्त व्यक्तियों की ड्यूटी लगाई गई है। बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से कर्तव्य से अनुपस्थित रहने पर इन्हें नोटिस जारी किया गया है और अपना स्पष्टीकरण दो दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने कहा गया है।
 
समयावधि में उत्तर प्राप्त नहीं होने अथवा समाधान कारक नहीं पाए जाने की स्थिति में एक तरफा कार्यवाही की जाएगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news