सरगुजा

200 से ज्यादा टीन व 8 ड्रमों में मिला नकली घी
05-Apr-2024 9:25 PM
200 से ज्यादा टीन व 8 ड्रमों में मिला नकली घी

  नवरात्र पर मंदिरों के ज्योति कलश में खपाने की थी तैयारी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 5 अप्रैल। सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के बाबूपारा स्थित एक किराए के मकान में शुक्रवार दोपहर प्रशासन एवं खाद्य व औषधि संरक्षण की संयुक्त टीम ने छापा मारकर करीब 7900 लीटर नकली घी जब्त किया है। यह नकली घी वनस्पति डालडा एवं सोयाबीन तेल को मिलाकर व एसेंस डालकर तैयार किया जा रहा था। उक्त नकली घी को मंदिरों में प्रज्जवलित होने वाले मनोकामना दीप में उपयोग किया जाना था। मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर एसडीएम फागेश सिन्हा को बाबूपारा में गोंदिया से आए राकेश बंसल द्वारा बड़े पैमाने पर नकली घी तैयार करने की सूचना मिली। सूचना पर अंबिकापुर तहसीलदार उमेश बाज, फूड इंस्पेक्टर श्वेता, फूड सेफ्टी के श्री पांडेय सहित पुलिस बल की संयुक्त टीम ने दोपहर एक बजे छापा मारा। टीम ने बाबूपारा में मौके पर छापा मारा तो बड़ी मात्रा में नकली घी मौके पर तैयार करते वर्कर मिले।

तहसीलदार उमेश बाज ने बताया कि मौके पर 200 से ज्यादा टीनों में तैयार घी मिला है। इसके अलावा 700 लीटर के 8 ड्रमों में घी तैयार कर पैकिंग के लिए रखा गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वनस्पति घी एवं सोयाबीन तेल को मिलाकर घी तैयार किया जा रहा था। इसमें घी के एसेंस डाले जा रहे थे।

गोंदिया से आकर कारोबार
नकली घी बनाने का कारोबारी राकेश बंसल मूलत: गोंदिया महाराष्ट्र का है। पूछताछ में उसने बताया कि उक्त घी का प्रयोग चैत्र नवरात्रि में मंदिरों में जलने वाले मनोकामना दीप के लिए उपयोग किया जाना था।  प्रशासन की टीम ने नकली घी को जब्त किया है और जांच की जा रही है। टीम उसका सैंपल रायपुर भेजेगी।

मार्केट में नहीं, टार्गेट मंदिरों में नकली घी खपाना
प्रशासनिक जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई है कि उक्त नकली घी मार्केट में नहीं पहुंचा है। उसने कुछ दिनों पूर्व ही मकान किराए में लिया था एवं चार दिनों से नकली घी बना रहा था। 

आरोपी का टार्गेट मंदिरों में नकली घी खपाना था। अंबिकापुर में महामाया मंदिर के साथ ही दुर्गा मंदिर एवं अन्य देवी मंदिरों में हजारों की संख्या में मनोकामना दीप प्रज्वलित किए जाते हैं। राकेश बंसल इन मंदिरों में नकली घी खपाना चाह रहा था।

7.86 लाख के सोयाबीन, वनस्पति तेल सहित मिश्रित घी सीज

जिले में प्रशासनिक टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर दबिश दी और  7.86 लाख कीमत के सोयाबीन, वनस्पति तेल सहित मिश्रित घी को सीज किया है।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरआर देवांगन ने बताया कि जांच के दौरान मौके पर पाए गए किंग सोयाबीन तेल के 15 लीटर के 81 टीन, रजनी गोल्ड वनस्पति के 15 लीटर के 57 टीन तथा मिश्रित तेल/घी के 15 लीटर के 98 टीन और 150 लीटर के 8 ड्रम को नियमानुसार सीज किया गया। कुल 7.86 लाख कीमत के सोयाबीन, वनस्पति तेल सहित मिश्रित घी को सीज किया गया है। उपरोक्त खाद्य नमूनों को मिलावट के शंका के आधार पर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया। 

उन्होंने बताया कि मौके पर फैक्ट्री में घरेलू गैस का व्यवसायिक उपयोग करते पाया गया, जिसके कारण 2 घरेलू गैस एंड चूल्हा भी खाद्य विभाग के द्वारा जब्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news