सरगुजा

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कमिशनिंग
26-Apr-2024 9:11 PM
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कमिशनिंग

अंबिकापुर, 26 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग के लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा क्षेत्र 01 सरगुजा हेतु 7 मई को तृतीय चरण में मतदान होना है। जिस हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर के निर्देशन में जिले में निर्वाचन सम्बन्धी तैयारियां एवं आवश्यक प्रक्रियाएं तेजी से जारी है।

इसी क्रम में ईवीएम मशीनों के द्वितीय रेंडमाइजेशन के पश्चात शुक्रवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम का सील विधिवत खोला गया, इस पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। जिसके पश्चात ईवीएम मशीनों के कमीशनिंग का कार्य शुरू किया गया, इसके साथ ही मशीनों का मॉकपोल भी करवाया गया। कलेक्टर श्री भोस्कर ने कमीशनिंग कार्य का अवलोकन किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

लोकसभा निर्वाचन हेतु कुल 91 टेबल लगाकर मतदान के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की कमिशनिंग कार्य किया जा रहा हैं। कमीशनिंग के समय ड्यूटी में लगे सेक्टर अधिकारियों को प्रक्रिया के सम्बंध में जानकारी देंते हुए सावधानियों के बारे में बताया गया। बताया गया कि सीयू, बीयू और वीवीपैट मिलने पर सर्वप्रथम इनका सीरियल नंबर और मतदान केंन्द्र का नाम व नंबर रेडमाईजेशन से प्राप्त लिस्ट से मिलान करने के पश्चात ही कार्यवाही की जानी चाहिए।

ऐसा न होने की स्थिति में स्ट्रांग रूम में मशीनों को वापस किया जाता है। इस दौरान सीयू, बीयू और वीवीपैट को आपस में जोडऩे की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

वीवीपैट को सीयू, बीयू से जोडऩे के बाद एक-एक वोट डालकर मोकपोल किया जाता है। मोकपोल के बाद पर्ची निकालकर सीयू से मिलान कर लिफाफे में बंद किया जाता है। सात पर्ची तथा उम्मीदवार के मतों को लिफाफे में रखकर लिफाफे के ऊपर विधानसभा क्रमांक एवं नाम, मतदान केंन्द्र क्रमांक एवं नाम, अधिकारी का नाम एवं हस्ताक्षर करते हैं। फिर वीवीपैट के दोनों ओर एड्रेस टैग में विवरण भरकर चपड़े से सील किया जाता है।

बीयू की सीआरसी कर मशीन में डाले गये सारे मतों को खाली करना, वीवीपैट और सीयू दोनों में डाले गये मतों को खाली करना, इस प्रकार वीवीपैट और सीयू में डाले गये मतों को खाली करना, सीयू और वीवीपैट के सील होने के बाद उन्हें उनके बॉक्स में रखना, बॉक्स के हैंडल में एक-एक एड्रेस टैग केवल धागे से हैंडल में बांधना, सहित सीयू  में 3 एड्रेस टैग, बीयू में 4 एड्रेस टैग एवं वीवीपैट मे 3 एड्रेस टैग लगाने की जानकारी दी गई। इसी तरह मशीनों को स्ट्रॉन्ग रूम भेजने से पहले निर्धारित नियमों की जानकारी भी दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news