रायपुर

माकपा ने कांग्रेस के लिए मांगा वोट, की नुक्कड़ सभाएं
05-May-2024 9:59 PM
माकपा ने कांग्रेस के लिए मांगा वोट, की नुक्कड़ सभाएं

रायपुर, 5 मई। माकपा की ओर से एक प्रचार जत्था निकला गया और रायपुर के चारों विधानसभा में नुक्कड़ सभाएं की । इन सभाओं को संबिधित करते हुए माकपा नेता धर्मराज महापात्र, प्रदीप गभने, राजेश अवस्थी, के के साहू, अजय कन्नोजे, रिमेश लदेर, पंचु यादव ने कहा कि दस साल के आरएसएस-भाजपा राज के बाद देश आज एक ऐसे संकट के मुहाने पर पहुंच गया है, जहां गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई तो चरम पर है ही ; देश में लोकतंत्र, भाईचारा, सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के बुनियादी मूल्य जिस संविधान से निकले हैं, उसे बचाने का सवाल भी सबसे ऊपर आ गया है। भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह फिर से सत्ता में इसलिए आना चाहती है कि बहुमत के बल पर संविधान को बदल दे।

 यदि ऐसा होता है, तो देश में जनजीवन की प्रगति के लिए लड़ी जा रही सभी लड़ाइयां पीछे चली जायेगी। इसलिए लोकसभा के ये चुनाव देश की जनता की रोजी-रोटी को बचाने और उसके लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ संविधान को बचाने के लिए भी हो रहा चुनाव है। इस चुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी आम जनता से अपील करती है कि सांप्रदायिक और कॉर्पोरेट परस्त भाजपा गठबंधन को  हराएं और च्इंडियाज् समूह के नेतृत्व में एक धर्मनिरपेक्ष सरकार के गठन को सुनिश्चित करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news