रायपुर

कल रहेगी कडक़ती धूप, 7 को होगी बारिश
05-May-2024 10:02 PM
कल रहेगी कडक़ती धूप, 7 को होगी बारिश

रायपुर, 5 मई। एक पश्चिमी विक्षोभ 55 डिग्री पूर्व और 25 डिग्री उत्तर में मध्य क्षोभमंडल में स्थित है। प्रदेश में कल 6 मई को मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।प्रदेश में अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि का दौर बने रहने की संभावना है। प्रदेश में अगले तीन दिनों तक यह वृद्धि का दौर बने रहने के पश्चात कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

बस्तर संभाग के जिलों में अगले तीन दिनों के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है। 7 मई को मध्य छग में शाम/रात को गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और हल्की वर्षा होने की सम्भावना है । प्रदेश के मध्य भाग के कुछ इलाकों में 7 मई को 44 डिग्री के आसपास अधिकतम तापमान पहुंचने की संभावना  है।

मतदाताओं के लिए एडवाइजरी: सुबह 10 बजे तक या शाम को 4 बजे के बाद बुजुर्ग मतदान करें । इससे तापमान का शरीर पर ज्यादा असर नहीं होगा । मतदान के पूर्व तरल पेय का अच्छे से सेवन करके मतदान के लिए निकले । साथ में शुद्ध पेयजल रखें । थोड़ी -थोड़ी देर में घूंट-घूंट पानी पीते रहे । इससे शरीर हाइड्रेट बना रहेगा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news