रायपुर

राधिका के अपमान से छत्तीसगढ़ का सिर शर्म से झुका-चंद्राकर
06-May-2024 2:32 PM
राधिका के अपमान से छत्तीसगढ़ का सिर शर्म से झुका-चंद्राकर

रायपुर, 6 मई। कांग्रेस की नेशनल कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा के इस्तीफे पर भाजपा ने आज फिर पीसीसी के नेताओं को घेरा। मुख्य प्रवक्ता विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस में उन्हें न्याय नहीं मिला,अपमानित हुईं हैं। और महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस का नैतिक दायित्व है।  यह अब कांग्रेस का मैटर नहीं रह गया, राधिका के अपमान से छत्तीसगढ़ का सिर शर्म से झुक गया है। राधिका खेड़ा के भाजपा  प्रवेश पर चंद्राकर ने कहा हर राष्ट्रवादी का बीजेपी में स्वागत है।राधिका ही नहीं जो  राष्ट्र से प्रेम करता है हर राष्ट्र वादी का स्वागत है। जो राष्ट्र को प्रेम करता है उसका बीजेपी में स्वागत है। सुशील आनंद शुक्ला पर एफआईआर की मांग पर विधायक चंद्राकर ने कहा कि एफआईआर कराया जाना चाहिए, इस पर तुरंत कार्रवाई करना जरूरी हैं। कांग्रेस के बड़े नेता दोषियों के पक्ष में खड़े हैं इसलिए कार्रवाई नहीं हुई। इसे पूर्व नियोजित कहे जाने पर चंद्राकर ने कहा कि विवाद और अपमान प्री प्लान होता है क्या? कोई अपमान सोच कर करवाता है क्या?तीसरे चरण के मतदान पर कहा कि हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि सभी 7 भाजपा के पक्ष में प्रचंड लहर है,थोड़ा बहुत भी नहीं । और कांग्रेस चुनाव लडऩे की औपचारिकता निभा रही है। बता दें कि राधिका ने कल शाम पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया था कि राम लला दर्शन के कारण उनका विरोध हो रहा था।

 

 

उन्हें धक्का दिया गया और कमरे में बंद कर दिया गया। वही दूसरी तरफ भाजपा ने इस मुद्दे को लपक लिया था। भाजपा के नेताओं ने खुलकर राधिका खेड़ा का समर्थन किया, उन्हें न्याय का भरोसा भी दिया। राधिका ने इस संबंध में पार्टी के बड़े नेताओं को भी खत लिखा था लेकिन किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिलने से आहत राधिका खेड़ा ने इस्तीफा दे दिया।

वही अब राधिका खेड़ा के भाजपा में शामिल होने की संभावना जताया जा रही हैं। हालाँकि खुद उन्होंने इसके संकेत नहीं दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news