रायपुर

मकान बंटवारे की बात पर भाई ने बत्ते से मारा, देवर भाभी के बीच मारपीट
06-May-2024 2:32 PM
मकान बंटवारे की बात पर भाई ने बत्ते से मारा, देवर भाभी के बीच मारपीट

पानी फेंकने को लेकर पड़ोसियों में भी हाथापाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 मई।  घर का बंटवारा, घर के सामने पानी फेकने, पुरानी बात का बदला और देवर का भाभी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में 394, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज किया है।

खमतराई पुलिस ने भाईयों के बीच मकान बंटवारा को लेकर मारपीट का अपराध दर्ज किया है। संतोष धीवर ने पुलिस को बताया कि वह रावांभाठा में रहता है। और सुरेश उसका भाई है। दोनों के बीच पैतृक मकान के बंटवारा को लेकर विवाद होता था। रविवार को भी इसी बात को लेकर सुरेश उसके घर पर आकर मकान बटवारा की बात को लेकर गाली गलौज कर रहा था। इस बीच संतोष और सुरेश के बीच झगड़ा बढ़ गया। दोनों एक दूसरे से मारपीट पर आमादा हो गए। इसी बीच सुरेश भाई का जान से मारने की धमकी देकर घर में रखे लकड़ी के बत्ते से हमला कर संतोष को चोट पहुंचाया।

इधर खम्हारडीह इलाके के गणेश नगर मे घर के पास पानी फेकने की बात पर पड़ोसियों के बीच मारपीट हो गया। प्रेम प्रकाश ध्रुव ने नरेश सिंहा को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर हाथ में पहने कड़ा से वार कर घायल कर दिया।

डीडी नगर में भी बम्लेश्वरी चौक डगनिया में कल रात को पुरानी रंजिश की बात पर मारपीट हो गई। मोहल्ले के ही रहने वाले सोनू और राजा यादव ने बदला लेने की नियत से यमन यादव के साथ मारपीट कर किसी धारदार चीज से मारकर भाग निकले। यमन की रिपोर्ट पर पुलिस ने सोनू और राज के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

उधर राखी थाना क्षेत्र में ग्राम कुहेरा में महिला से मारपीट हो गई। लक्ष्मी जांगड़े के देवर ने किसी बात को लेकर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट किया है। लक्ष्मी जांगड़े ने थाना जाकर देवर के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 294, 323, 506 का अपराध दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news