रायपुर

50 दिनों में 4723 लीटर अवैध शराब, 1.71 करोड़ नगद सहित 2.77 करोड़ की जप्तियां
06-May-2024 2:35 PM
50 दिनों में 4723 लीटर अवैध शराब, 1.71 करोड़ नगद सहित 2.77  करोड़ की जप्तियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 मई। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के सीमा से अधिक रकम, बिना कागजात के जेवर, शराब और अन्य प्रलोभन वाली वस्तुओं की धरपकड़ अभियान चलाया। इन 50 दिनों में शहर के भीतर, सीमाओं के टोल नाको, बस स्टैंड रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक में टीमों ने जांच की।  इस दौरान  4723 लीटर अवैध शराब व 1.71 करोड़ नगद सहित 2.77  करोड़ की  जप्तियां की गई। वहीं 3997 स्थाई/गिरफ्तारी वारंटों की तमील करने  के साथ 6544 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।

125 आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई जिसमें से 122 आरोपियों के कब्जे से धारदार चाकू एवं 03 आरोपियों के कब्जे से फायर आर्म्स जप्त किए गए । कुल 1838 शस्त्र लायसेंसधारी व्यक्तियों जिनमें से 1549 व्यक्यिों से शस्त्र जमा कराए गए। तथा 244 व्यक्तियों जो विशेष संस्थानों के सुरक्षा में तैनात है उनके शस्त्र जमा नहीं कराया जाकर छूट प्रदान की गई है।

 दण्ड प्रक्रिया संहिता के विभिन्न प्रतिबंधात्मक धाराओं 107, 108, 109, 110, 151, 116(3) के तहत कुल 6,544 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ ही 923 आरोपियों के विरूद्ध बाउंड ओव्हर की कार्यवाही भी की गई है।

 इस दौरान समय-समय पर विशेष अभियान चलाते हुए लंबे समय से पेंडिंग 3127 स्थाई वारंट एवं 870 गिरफ्तारी वारंट इस प्रकार कुल 3997 स्थाई/गिरफ्तारी वारंटों की तामिली की जाकर वारंटियों को न्यायालय में  पेश किया गया। लंबे समय से फरारी काट रहे आरोपी जेल भेजे गए।

 जिले के अलग-अलग थानों में अब तक कुल 1,71,55,780/-  रूपये नगदी रकम जप्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए  आयकर विभाग की कमेटी के सुपुर्द किया गया।

 कुल 4,723 लीटर देशी/अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 19,50,620/- रूपये और 50,93,818/- रूपये की नशीले पदार्थ जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों कार्यवाही किया गया।

 इसके अतिरिक्त अवैध रूप से 66 किलोग्राम चांदी कीमती लगभग 33,01,400/- रूपये तथा बाटने योग्य अन्य सामान जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा गठित कमेटी के सुपुर्द किया गया।16 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात् अब तक कुल 2,77,22,793/- रूपए  कीमत के सामान  जप्त किए गए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news