रायपुर

वैवाहिक संस्कार परिवार को समृद्धि प्रदान करता है- शास्त्री
06-May-2024 8:28 PM
वैवाहिक संस्कार परिवार को समृद्धि प्रदान करता है- शास्त्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 मई। पुरानी बस्ती में चल रहे श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के छठवे दिन  आचार्य प.मनोज कृष्ण शास्त्री (गुरुचरण दास वृंदावन) महराज  ने कथा में भगवान श्री कृष्ण की  माता रूक्मिणी से विवाह व उसके पूर्व गौरी पूजन का वृत्तांत बताया ।

उन्होंने कहा कि माता रूक्मिणी व पार्वती जी की बराबरी आज के युवाओं द्वारा किया जाता है। जबकि वे भगवान थे हम इंसान हैं हमारे जन्मदाता माता-पिता को विवाह संबंध करने व कन्यादान करने का अधिकार है शास्त्र व न्यायालय दोनों ही विवाह वह सप्तपदी तथा संस्कार को पूर्ण न करने पर उसे विवाह की मानता नहीं देते हैं वैवाहिक जीवन में सामाजिक व पूर्वजों की परंपरा के अनुकूल विवाह करने से परिवार में धन-धान्य संतान की प्राप्ति होकर समृद्धि की प्राप्ति होती है तथा घर संसार समाज परिवार में सम्मान प्राप्त होता है।

मंदिर समिति के अध्यक्ष पं विजय कुमार झा ने बताया है कि आज रुक्मणी विवाह के पावन अवसर पर कथा मंडप, विवाह मंडप के रूप में दिव्यायमान था तथा बाराती घराती दोनों पक्ष एक साथ मंगल गीतों में झूमकर नाचने लगे। यह कथा  पुरानी बस्ती मैथिल पारा में खो-खो पारा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर के पूर्व अध्यक्ष स्व एस के अग्रवाल के निवास में  आयोजित है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news