रायपुर

मतदान के लिए भाजपा ने बनाया कंट्रोल रूम
06-May-2024 8:30 PM
मतदान के लिए भाजपा ने बनाया कंट्रोल रूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 मई। रायपुर लोकसभा सीट में मतदान पर नजर रखने के लिए भाजपा ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है। इसके प्रभारी पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर बनाए गए हैं। कंट्रोल रूम के सदस्य सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के दौरान स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहेंगे।

कंट्रोल रूम में प्रदेश कार्यालय मंत्री नरेश गुप्ता, ललित जैसिंघ, ब्रिजेश पाण्डेय, अकबर अली के अलावा पवन सिंघानिया, दिनेश दादरीवाल और अभिषेक अग्रवाल सदस्य के रूप में रहेंगे। ये सभी चुनाव कार्यालय में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक बैठकर मतदान के दौरान कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news