रायपुर

रायपुर, बिलासपुर में प्रत्याशी अधिक, हर बूथ पर 3-3 र्ईवीएम
06-May-2024 8:32 PM
रायपुर, बिलासपुर में प्रत्याशी अधिक, हर बूथ पर 3-3 र्ईवीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 मई। छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा और अंबिकापुर सीटों पर कल मंगलवार को मतदान होगा। इन सात सीटों में सबसे ज्यादा 38 प्रत्याशी रायपुर और 37 बिलासपुर में हैं। और यहां हर बूथ में  तीन-तीन ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल होगा। और तीनों में प्रत्याशियों  के नाम होंगे, इसलिए तीनों मशीनें देखनी हैं। दुर्ग में 25, कोरबा में 27 और जांजगीर में 18 उम्मीदवार हैं। इसलिए इन सीटों पर हर बूध पर दो-दो सरगुजा में 10 और रायगढ़ में 13 प्रत्याशी  हैं, इसलिए वहां बूथ पर एक-एक मशीन ही रखी जाएंगी। शाम 6 बजे तक बूथ में जितने लोग पहुंच जाएंगे, सभी वोट देकर ही लौटेंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डा. रीना बाबासाहेब कंगाले ने सोमवार को बताया कि  कि 7 मई को सरकारी छुट्टी घोषित की गई है और सातों लोकसभा सीटों के सभी 58 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। अर्थात शाम 6 बजे तक बूथ के अंदर जितने लोग पहुंच जाएंगे, सभी मतदान करेंगे, भले ही इसमें एक-दो घंटे ज्यादा लगें।  इन सात सीटों पर मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 39 लाख से अधिक है। यह पिछले चुनाव के मुकाबले 11 लाख 87 हजार अधिक है। मतदाताओं के लिए इन सातों सीटों पर 15701 बूथ बनाए गए हैं, जहां जाकर वोट डालने होंगे।

कंगाले ने बताया कि निर्वाचन अमले ने इस बार प्रदेश की सभी सीटों पर घर-घर जाकर 85 साल या अधिक उम्र के लोगों और दिव्यांगों से वोटिंग करवाई है। जिन सात सीटों पर कल मतदान होना है, वहां 85 प्लस वाले लोगों के 1818 तथा दिव्यांगों के 907 यानी कुल 2725 लोगों के वोट पहले ही पड़ चुके हैं। इसी तरह, नौकरी वाले 11271 लोगों को डाक मतपत्र दिए गए हैं। इनमें से 641 डाक वोट मिल भी गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news