रायपुर

शोलापुरी माता की आराधना में डूबे भक्त
07-May-2024 3:01 PM
शोलापुरी माता की आराधना में डूबे भक्त

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 7 मई।
डब्ल्यू आर एस कॉलोनी में श्री श्री शोलापुरी माता की आराधना शुरू हो गई है। श्री श्री शोलापुरी माता पूजा समिति की ओर से आयोजित इस 9 दिवसीय पूजन के दौरान भक्तों को माता के अलग-अलग रूपों के दर्शन हो रहे हैें। पहले दिन शोलापुरी माता के नुकाल्लमा के दर्शन हुए तो दूसरे दिन पेदम्मा ने अपने मूर्त स्वरूप में श्रद्धालुओं को दर्शन दिए तो वहीं तीसरे दिन तीन देवियां पोलेराम्मा देवी, पोचम्मा देवी, येलम्मा देवी के दर्शन हुए। आने वाले दिनों में माता के महाकाली स्वरूप समेत दुर्गा के अन्य रूप देखने को मिलेंगे।

पट्टू साड़ी और मोगरे के फूल से श्रृंगार 


माता शोलापुरी की प्रतिमा हल्दी से बनाई जाती है, फ्रेम के जरिए प्रतिमा को आकार दिया गया है। प्रतिमा को बनाने में दो से तीन किलो गीली हल्दी का उपयोग किया जाता है। माँ का श्रृंगार आंध्रप्रदेश की प्रसिद्ध पट्टू साड़ी से किया जाता है। साथ ही मोगरे के फूलों के हार और आभूषणों से उन्हें सजाया जाता है।
माता के अलग-अलग स्वरूप के बारे में पूछने पर पुजारी पी मोहन ने बताया कि प्रतिमा बनाने से पूर्व वे ध्यान करते हैं, ध्यान करने के दौरान माता का जो स्वरूप उन्हें दिखता है उसी रूप को वे आकार देते हैं। 

दान में मिला चांदी का मुकुट    


महा सचिव सत्यम दुआ ने बताया कि भक्तों की मन्नत पूरी होने पर वे माता को कई प्रकार की भेंट भी चढ़ाते हैं, जिसमें माता की छतरी और मुकुट के साथ ही साथ किरीट भी शामिल है। माता को इस बार भक्तों द्वारा 3 पांव चांदी की छतरी, दो सवा किलो की मुकुट के साथ ही साथ सवा दो किलो की किरीट भेंट स्वरूप मिले हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news