बलरामपुर

चुनाव में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित
29-Apr-2024 10:15 PM
चुनाव में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित

बलरामपुर, 29 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01-सरगुजा अंतर्गत तृतीय चरण के मतदान के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों के लिए मतदान करने हेतु सुविधा केन्द्र  की स्थापना की गई है। जिसमें 06-प्रतापपुर के लिए संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 04 को सुविधा केंद्र बनाया गया है।

 इसी प्रकार 07-रामानुजगंज एवं 08-सामरी के लिए कक्ष क्रमांक 02 को सुविधा केंद्र बनाया गया है, जिसमें अधिकारी एवं कर्मचारी 4 से 6 मई 2024 तक प्रात: 09 बजे से शाम 05 बजे तक डाक मतपत्र से मतदान करेंगे। आदेश में मतदान कराने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के लिए भी डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए सुविधा केन्द्र की स्थापना की गई है, जिसमें विधानसभा क्षेत्र 06-प्रतापपुर, 07-रामानुजगंज एवं 08-सामरी के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल बलरामपुर को सुविधा केंद्र बनाया गया है। जिसमें 01 एवं 02 मई 2024 को प्रात: 9  से शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news