कोण्डागांव

व्यवहार न्यायालय भवन व आवासीय परिसर का वर्चुअल लोकार्पण
09-May-2024 10:37 PM
व्यवहार न्यायालय भवन व आवासीय परिसर का वर्चुअल लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव,  9 मई। गुरुवार को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय मुख्य न्यायधिपति श्री न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने नवीन नवनिर्मित व्यवहार न्यायालय भवन केशकाल एवं व्यवहार न्यायालय नारायणपुर के न्यायिक कर्मचारियों के नवनिर्मित आवासीय परिसर का वर्चुअल लोकार्पण किया।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह जिले के न्यायिक सदस्यों के साथ-साथ कर्मचारियों के कामकाज के लिए अच्छा माहौल स्थापित करने के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

गौरतबल है कि नवीन नवनिर्मित व्यवहार न्यायालय भवन केशकाल एवं व्यवहार न्यायालय नारायणपुर के न्यायिक कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित आवासीय परिसर का निर्माण किया गया है। जिसका मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति श्री न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि न्यायाधिपति एवं पोर्टफोलियो न्यायाधाीश जिला कोण्डागांव श्री न्यायमूर्ति संजय कुमार जायसवाल ने विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुडक़र लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तरा कुमार कश्यप द्वारा मुख्य अतिथि मुख्य  एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत अभिवादन किया।

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  उत्तरा कुमार कश्यप, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  पी. पॉल होरो, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्नञ्जस्ष्ट (क्कह्रष्टस्ह्र)  कमलेश कुमार जुर्री, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव यशोदा नाग, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी  शिवप्रकाश त्रिपाठी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी केशकाल  अंजलि सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव  गायत्री साय,  अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ कोण्डागांव दीपक ठाकुर एवं पदाधिकारीगण व अधिवक्तागण, जिला कलेक्टर कोण्डागांव कुणाल दुदावत, पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग कोण्डागांव एआर मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग कोण्डागांव आरएन उसेण्डी, अध्यक्ष न्यायिक कर्मचारी संघ कोण्डागांव मोहन देवांगन एवं सभी न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news