बस्तर

बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बन रहा था राज्य, भाजपा सरकार आते ही बंद की योजना - जावेद
09-May-2024 10:41 PM
बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बन रहा था राज्य, भाजपा सरकार आते ही बंद की योजना - जावेद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 9 मई। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बस्तर संभाग के पीसीसी प्रभारी प्रवक्ता जावेद खान ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर बनाने अनेकों योजनाएं बनाई थी, जिससे छत्तीसगढ़ की जनता आत्मनिर्भर बनें, छत्तीसगढ़ सरकार आत्मनिर्भर बने और कमीशनखोरी के मकडज़ाल से सरकार और जनता बाहर निकले परंतु सरकार बदलते ही भाजपा अपने चिर-परिचित कार्यशैली पर काम शुरू कर चुकी है।

जावेद खान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आगे कहा कि साय सरकार हर वो योजना को बंद कर रही है जिससे प्रदेश की जनता आत्मनिर्भर बनती। ऐसी ही एक परियोजना पर साय सरकार ने ताला जड़ दिया है, जिससे छत्तीसगढ़ की जनता गोबर से बिजली उत्पादन कर रही थी और भविष्य में जिसका सीधा असर अडानी कंपनी की जेब पर पड़ता तथा सीधा फायदा प्रदेश की जनता को मिलता। प्रदेश की जनता सस्ती बिजली प्राप्त कर पाती और आत्मनिर्भर भी बन जाती परंतु विष्णु देव साय सरकार अडानी जैसे उद्योगपतियों के इशारों पर व्यवहार करने वाली निकली।

जावेद ने विष्णु देव साय सरकार से विज्ञप्ति के माध्यम से सवाल पूछा है कि किस वजह से डोंगा घाट में प्रदेश का पहला गोबर से बिजली उत्पादन के प्लांट पर ताला जड़ा गया है और क्यों सरकार इस आत्मनिर्भरता वाली जनता को लाभ दिलाने वाली महत्वाकांक्षी परियोजना को बंद कर दिया गया है, जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सस्ती बिजली उत्पादन के लिए यह परियोजना का शंखनाद किया था जिसका परिणाम भी आने लगा था, प्लांट से 590 यूनिट बिजली का उत्पादन भी किया जा चुका था और भविष्य में इस परियोजना का पूरे प्रदेश में विस्तार कर छत्तीसगढ़ की जनता को सस्ती बिजली उपलब्ध कराया जा सकता था और बिजली उत्पादन में छत्तीसगढ़ की जनता को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता था।

जावेद ने कहा साय सरकार ने गोबर खरीदी योजना को बंद कर न केवल छत्तीसगढ़ की जनता से आय का एक साधन छीनने का कार्य किया है, साथ ही साथ बिजली उत्पादन की महत्वाकांक्षी परियोजना पर भी पानी फेरा है।

उन्होंने मांग की कि पूर्ववर्ती सरकार की लाभकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पूर्व की भांति आरंभ कराएं अन्यथा भविष्य में इसे लेकर जनहित में उग्र प्रदर्शन क्षेत्र की जनता को लेकर भी किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news