बस्तर

पूजा के दौरान उठे धुएं से भडक़ीं मधुमक्खियां, 26 घायल
15-May-2024 9:50 PM
पूजा के दौरान उठे धुएं से भडक़ीं मधुमक्खियां, 26 घायल

जगदलपुर, 15 मई। परपा थाना क्षेत्र के ग्राम बिलोरी में चल रहे मेला के दौरान ग्रामीण पेड़ के नीचे पूजा कर रहे थे, तभी धुआं मधुमक्खियों के छाते में जा पहुँचा, जिसके चलते मधुमखियों के झुंड ने पूजा कर रहे ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हमले में 26 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

 ग्रामीणों ने बताया कि नगरनार थाना क्षेत्र के ग्राम बिलोरी में बुधवार को मेला के दौरान ग्रामीणों के द्वारा पेड़ के नीचे धुआं जलाना शुरू कर दिए, धुआं तेजी से मधुमक्खियों के छाते में जा पहुँचा, धुएं की वजह से भडक़ी मधुमक्खियों ने ग्रामीणों पर अचानक से हमला कर दिया।

 मधुमक्खियों के हमले होते ही भीड़ इधर-उधर भागने लगी। बूढ़े, जवान, बच्चे, महिलाएं आदि इनकी चपेट में आ गए। इस घटना में 26 से अधिक ग्रामीण मधुमक्खियां के डंक से घायल हो गए,  इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

 बताया जा रहा है कि बिलौरी गांव में मेला के दौरान ग्रामीणों के द्वारा पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिस पेड़ में ग्रामीणों के द्वारा पूजा किया जा रहा था, उसके पास ही मधुमक्खियां के छत्ते थे। ग्रामीणों के द्वारा आग जलाने से उठे धुएं की वजह से छत्ते से मधुमक्खियां बाहर निकलकर ग्रामीण पर टूट पड़ी। कई ग्रामीणों पर हमला कर दिया।  घायलों को पहले गांव के ही प्राथमिक उपचार केंद्र में ले जाया गया, जबकि जिन लोगों को मधुमक्खियां ने ज्यादा संख्या में काटा था, उन्हें महारानी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news