बस्तर

बोर्ड परीक्षा में जिले की बेटियों ने लहराया परचम
09-May-2024 10:43 PM
बोर्ड परीक्षा में जिले की बेटियों ने लहराया परचम

10वीं में मनीष और 12वीं में गुनगुन प्रथम

जगदलपुर, 9 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है, साथ ही मेरिट सूची भी जारी कर दी गई है। शिक्षण सत्र 2023-24 के हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले की बेटियों ने बेटों की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। जिले में 10वीं में मनीष सोम और 12वीं में गुनगुन चंदेल ने प्रथम स्थान हासिल किया।

जिला प्रशासन ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के आधार पर हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले के छात्र-छात्राओं को उत्साहजनक सफलता हासिल होने पर छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए आगामी सत्र और श्रेष्ठतम नतीजे लाने की अपेक्षा व्यक्त की है। माध्यमिक शिक्षा मंडल घोषित परिणाम के आधार पर जिले में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 86.89 प्रतिशत और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में 86.20 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल किया है।

इन दोनों बोर्ड परीक्षाओं में जिले की बेटियों ने परचम लहराया है। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 89.20 प्रतिशत बालिकाओं एवं 84.23 प्रतिशत बालकों ने सफलता प्राप्त की है, वहीं हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा में 87.72 प्रतिशत बालिकाओं तथा 84.45 प्रतिशत बालकों ने सफलता हासिल की है।

जिले के प्रयास विद्यालय जगदलपुर के छात्र मनीष सोम पिता ओमप्रकाश सोम ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 96.83 प्रतिशत के साथ जिले में प्रथम स्थान और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में विमल विद्याश्रम मारीगुड़ा की छात्रा गुनगुन चंदेल पिता भारत सिंह चंदेल ने 90.60 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ जिले में प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news