बस्तर

साइकिल चलाने के नाम पर भाइयों में विवाद
15-May-2024 9:55 PM
साइकिल चलाने के नाम पर भाइयों में विवाद

मां ने छोटे बेटे की तरफदारी की, बड़े ने की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 15 मई। कोंडागाँव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़़चिलियारा में माँ ने साइकिल चलाने के नाम पर छोटे बेटे की तरफदारी करते हुए उसे अपने साथ बाजार ले गई, जिसके बाद गुस्से में बड़े बेटे ने अपने घर से 50 मीटर दूरी पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से गांव से लेकर परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को बच्चे के शव का पीएम करवाया गया और परिजनों को सौंप दिया गया।

केशकाल थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ चिलियारा में रहने वाले राजमन सोरी के बड़े बेटे रितेश कुमार सोरी (11 वर्ष) का अपने छोटे भाई (9 वर्ष) से साइकिल चलाने के नाम पर मंगलवार की शाम को विवाद हो रहा था। भाइयों के बीच हो रहे विवाद को देखकर किचन में खाना बना रही माँ ने बड़े बेटे को फटकार लगाते हुए छोटे बेटे का पक्ष ले लिया और छोटे बेटे को लेकर केशकाल के बाजार चली गई।

 शाम को 5 बजे घर आने के बाद बड़े बेटे रितेश की खोजबीन की, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला, रात को उसके पिता भी रितेश के नहीं दिखने पर पत्नी से सवाल किया, जिस पर पत्नी ने भी अनभिज्ञता जाहिर की। परिजनों ने आशंका के डर से रितेश की खोजबीन की, जहाँ रात करीब 8 बजे के लगभग रितेश घर से 50 मीटर दूर इमली पेड़ में फांसी में झूलते हुए दिखाई दिया। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

बुधवार की दोपहर को बच्चे के शव का पीएम करवाया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। बड़े बेटे के इस कदम से माँ का रो रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी रितेश के अचानक से इस आत्मघाती कदम से परिजन सदमे में है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news