बालोद

अवैध कब्जा व कचरे से पटता जा रहा बारहमासी नाला
13-May-2024 8:25 PM
अवैध कब्जा व कचरे से पटता जा रहा बारहमासी नाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा, 13 मई।
नगर के बीचों-बीच बहने वाला मुख्य नाला जिसे बारहमासी नाला के नाम से जाना जाता है, लोगों के अतिक्रमण करने से नाला संकरा एवं कचरा डाल देने से नाला पटता जा रहा है। कई महीनों से नाले की सफाई नहीं होने से आने वाले बारिश के मौसम के समय नाले का गंदा पानी घरों में घुसेगा। नाले को खरपतवार एवं वेस्ट बिल्डिंग मटेरियल ने पाट रखा है।

कूड़ा फेंके जाने से नाला पटा
 नगर के बीचों-बीच लगभग साढ़े तीन किमी लंबा बारहमासी नाला पूरी तरह से गंदगी से पटकर 50 फीट चौड़ा नाला मात्र 10 से 20 फीट तक ही सिमट कर रह गया है। नगर के कई वार्डों से गुजरने वाला यह नाला पूरी तरह से अवैध कब्जा बन चुका है। वार्ड 25 सब्जी मार्किट के पास इस नाले में इतनी गंदगी है कि आसपास के रहवासियों को रहना दुश्वार है। 

उपयोगी बन सकता है
 कुम्हारपसरा एवं सब्जी मंडी के पास इसके दोनों तरफ इस पुल की चौड़ाई बढ़ा कर पार्किंग स्थल बनाया जा सकता है जिसे मुख्य बाजार के दिन आम जनमानस को सुविधा प्राप्त होगी। 

समाधान- नाले की गहराई से सफाई एवं पुल के आसपास रिटर्निंग वॉल या ऊँचाई तक जाली की फेंसिंग ताकि लोग कूड़ा न फेंक सके एवं स्वच्छता बनी रहे, इससे भूजल स्तर में भी वृद्धि होगी एवं नाले के दोनों ओर जहां स्थान हो, वहां पर सौन्दर्यीकरण कर बैठक व्यवस्था की सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news